Loading election data...

कटिहार-बरौनी के रास्ते गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-सिवान-गोरखपुर-अयोध्याधाम-कानपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए चलाये जा रहे स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:03 PM

बरौनी. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-सिवान-गोरखपुर-अयोध्याधाम-कानपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए चलाये जा रहे स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. अब इस स्पेशल ट्रेन के गुवाहाटी एवं श्रीगंगानगर से 13 फेरे और चलाये जाएंगे. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर समर स्पेशल वर्तमान में 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से परिचालित की जा रही है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दिनांक 03.07.2024 से 25.09.2024 तक प्रत्येक बुधवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल गुवाहाटी से बुधवार को 18.15 बजे खुलकर गुरूवार को 13.37 बजे हाजीपुर रूकते हुए शनिवार को 03.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल वर्तमान में 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को श्रीगंगानगर से परिचालित की जा रही है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दिनांक 07.07.2024 से 29.09.2024 तक प्रत्येक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल श्रीगंगानगर से रविवार को 13.20 बजे खुलकर मंगलवार को 02.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 00.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version