फर्जी लूटकांड का खुलासा, गन्ने के खेत से लैपटॉप व बायोमीट्रिक मशीन बरामद
बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मथवा-पार्वतीपुर सड़क पथ पर हुए 75 हजार रुपए व अन्य सामान के लूटपाट मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
बखरी. बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मथवा-पार्वतीपुर सड़क पथ पर हुए 75 हजार रुपए व अन्य सामान के लूटपाट मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी मनीष ने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के स्टाफ द्वारा लूटकांड में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया गया. यहां लूट की घटना हुई ही नहीं थी. एसपी ने बताया कि कोरियामा पंचायत भवन के समीप सुनसान जगह स्थित गन्ने के खेत से लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन, स्टेपलर एवं बैग बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि भारत फाइनेंस कर्मी समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित विशनपुर निवासी विकास कुमार ने चार जून को गढ़पुरा थाना में एफआइआर दर्ज कराया था.जिसमें उसने कहा था कि मथवा एवं पार्वतीपुर के बीच बदमाशों ने कलेक्शन का 75 हजार कैश एवं अन्य सामान लूट लिया गया है. मामला दर्ज कर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में गढ़पुरा थाना की पुलिस टीम ने सूचना संकलन किया तथा अनुसंधान के दौरान विकास कुमार को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया.जिसे कड़ाई से पूछताछ में उसने योजनाबद्ध तरीके से लूट होने की झुठी घटना दर्ज कराने की बात स्वीकार कर लिया.पूछताछ में विकास ने बताया कि चार जून को भारत फाइनेंस के कलेक्शन का 75 हजार रूपया कलेक्ट कर ले जाने के दौरान में रास्ते में गिर गया. जिससे काफी डर गये कि इतना पैसा कम्पनी में कहां से जमा करेंगे.उसी के कारण योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटना का खाका तैयार कर प्राथमिकी दर्ज करायी. एसपी ने बताया कि एफआइआर दर्ज कराने से पहले विकास ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा पंचायत भवन के समीप सुनसान जगह पर गन्ने के खेत में कंपनी का लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन,स्टेपलर बैग सहित फेंक दिया था. उसकी निशानदेही पर खेत से सभी सामान बरामद कर लिया गया है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है