बिजली मिस्त्री की मौत से गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने शव रखकर किया रोड जाम

बीहट चांदनी चौक दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से तेघडा़ थाना क्षेत्र के खिदिरचक वार्ड-3 निवासी चरित्र यादव के करीब 27 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:47 PM

बीहट. बीहट चांदनी चौक दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से तेघडा़ थाना क्षेत्र के खिदिरचक वार्ड-3 निवासी चरित्र यादव के करीब 27 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गयी थी. मृतक सुशीला कंसट्रक्शन में संवेदक के अधीन प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करता था. उसकी मौत से गुस्साये उसके परिजनों व बड़ी संख्या में आये ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार की देर शाम बीहट चांदनी चौक पर शव को रखकर एनएच को पूरी तरह से जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे.सड़क जाम की सूचना पर एफसीआइ थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी.उसके बाद तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह भी पहुंचे और लोगों से मिलकर कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करने की अपील की. लेकिन उनकी बात भी नहीं मानकर लोग सड़क पर डटे रहे.हालांकि उनके ही प्रयास के बाद बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सूरजकांत और सदर एसडीपीओ-2 भाष्कर रंजन जामस्थल पर पहुंचे और लोगों से मुआवजे को लेकर उनकी वार्ता हुई. बरौनी बीडीओ ने बताया कि बीहट जेई और एसडीओ बरौनी से बात हुई और बिजली विभाग से मृतक के परिजन को कानूनी प्रक्रिया के तहत चार लाख की राशि बतौर मुआवजा मिलने के आश्वासन के उपरांत करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया गया. एफसीआइ थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शनिवार को शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.समाचार प्रेषण तक इस संबंध में मृतक के परिजन द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version