इथोपिया में युवक को बंधक बनाये जाने के बाद परिजन परेशान

जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव निवासी स्व. श्याम देव पाठक का 34 वर्षीय पुत्र अमित कुमार 15 दिसंबर 2022 को अफ्रीका के इथोपिया पहुंचा था जहां कि बंधक बनाए जाने के बाद उसके परिवार के लोग काफी परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:26 PM

बेगूसराय. जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव निवासी स्व. श्याम देव पाठक का 34 वर्षीय पुत्र अमित कुमार 15 दिसंबर 2022 को अफ्रीका के इथोपिया पहुंचा था जहां कि बंधक बनाए जाने के बाद उसके परिवार के लोग काफी परेशान हैं. भाई मुकेश कुमार दिल्ली में पीएमओ से लेकर विदेश मंत्रालय तक का चक्कर लगा रहे हैं. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मुकेश ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह एवं सांसद प्रो राकेश सिन्हा आवेदन देकर अपने भाई सहित बंधक बनाए गए सभी लोगों को वापस ला देने की गुहार लग रहे हैं. मुकेश ने बताया कि विदेश मंत्रालय में आश्वासन दिया गया है कि इस मामले को अफ्रीका स्थित एंबेसी को फॉरवर्ड किया गया है. सांसद राकेश सिन्हा के पास पहुंचे थे तो उन्होंने लिखित और मौखिक रूप से संपर्क कर इस पर पहल करने की मांग की है. बड़े भाई मुकेश कुमार पाठक दिल्ली में तमाम बड़े कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. घर पर अमित की पत्नी आशा लगाए बैठी है कि कोई अमित को इथोपिया से ला दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version