करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के बांक गांव के बहियार में खेत पटवन के दौरान सोमवार की अहले सुबह एक किसान की दर्दनाक मौत करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:17 PM

डंडारी.

थाना क्षेत्र के बांक गांव के बहियार में खेत पटवन के दौरान सोमवार की अहले सुबह एक किसान की दर्दनाक मौत करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान बांक गांव निवासी स्वर्गीय शिवनारायण चौरसिया के 32 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार, एसआइ शंकर कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की अहले सुबह विक्रम अपना केला के खेत में पटवन करने गया था. खेत में लगे बिजली के पोल के सपोर्टर में करेंट आ रहा था. जिसकी चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम : घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीण सहित परिजन खेतों की ओर दौड़ पड़े. तबतक विक्रम दम तोड़ चुका था. मृतक की माता सुमित्रा देवी, पत्नी नीलम देवी, पुत्री साक्षी कुमारी, स्वीटी कुमारी, पुत्र आयुष एवं दिव्यांशु का रो-रोकर बुरा हाल है, ग्रामीण परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते रहे लेकिन परिजनों के आंखों में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. अचानक ही परिवार का कमाऊ सदस्य की दर्दनाक मौत से हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था. जिसको लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने दी सांत्वना :

घटना की सूचना मिलते ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, जीप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, मुखिया अमरजीत सहनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह गुड्डू, अशोक आनंद, जयलश सहनी आदि घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया. विधायक सूर्यकांत पासवान ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी से दूरभाष पर बात कर विद्युत विभाग के लापरवाही पर अविलंब लगाम लगाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय लापरवाही से करेंट से मौत के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जो काफी चिंता का विषय है. उन्होंने इस तरह की घटना पर अविलंब विराम लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version