करेंट लगने से किसान की मौत, उग्र लोगों ने एनएच-28 को किया जाम

थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के नारेपुर दियारा में बिजली के करेंट लगने से एक किसान की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:02 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के नारेपुर दियारा में बिजली के करेंट लगने से एक किसान की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक किसान युवक की पहचान रानी एक पंचायत के झमटिया गांव निवासी राम करण राय के 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार राय के रूप में किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात मृतक किसान नारेपुर दियारा स्थित अपने डेरा पर था. उसी दौरान अचानक डेरा पर बंधा गाय खुल गया. उक्त युवक गाय को पकड़ने के लिए उसके पीछे-पीछे जाने लगा, उसको क्या पता कि आगे खेत में मौत खड़ा होकर उसका इंतजार कर रहा है. जैसे ही खेत में पहुंचा तो ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. जिससे उक्त किसान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि उक्त युवक शनिवार की शाम नारेपुर दियारा अपने डेरा पर चला गया लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो लगा कि डेरा पर सो गया होगा. वहीं रविवार की सुबह डेरा पर घर से लोग पहुंचा तो उक्त युवक अपने डेरा पर नहीं था, कुछ देर इंतजार करने के बाद युवक के नाम लेकर आवाज लगाया तो भी कोई जबाव नहीं मिला, जिसके बाद परिजन इधर उधर खोजना शुरू किए उसी दौरान देखा कि गाय खुला हुआ है और उक्त युवक खेत में ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.परिजनों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग को देते हुए बिजली बंद कराया. बिजली बंद होने के उपरांत शव हटाया. मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने झमटिया गांव के समीप एनएच 28 सड़क को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. घटना को लेकर पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि समेत स्थानीय लोगों ने बताया कि दियारे इलाके में तार व पोल जर्जर स्थिति में रहने को लेकर मृतक किसान के द्वारा विद्युत विभाग को कई बार शिकायत किया गया लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण ना तो जर्जर तार बदला गया और ना ही पोल जिस कारण आज एक किसान की मौत हो गयी. एनएच 28 को जाम होने की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस एनएच 28 पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए और अपनी बात पर अड़े रहे. करीब तीन घंटे के बाद के बाद थानाध्यक्ष समेत समाजसेवी बुद्धिजीवियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने व बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से फोन पर बात कर कार्यवाही के अश्वासन पर सड़क जाम ख़त्म किया गया. जाम के कारण एनएच 28 के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी. भीषण गर्मी में सड़क से गुजर रहे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. छोटे वाहन ग्रामीण रास्ते का सहारा लेकर इधर उधर से निकलते देखे गए. वहीं जाम ख़त्म होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version