22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नलकूप के मोटर का कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट से किसान की गयी जान

थाना क्षेत्र के सावंत पंचायत अंतर्गत इजराहा में शनिवार की दोपहर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत बिजली करंट लगने से हो गयी.

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सावंत पंचायत अंतर्गत इजराहा में शनिवार की दोपहर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत बिजली करंट लगने से हो गयी. मृतक की पहचान इजराहा गांव निवासी स्वर्गीय दुखा महतो के 40 वर्षीय पुत्र शिव अधीन महतो के रूप में की गयी है.घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तकरीबन को 10:00 बजे के आसपास वह खेत में धान रोपने गये थे.बताया जाता है कि इसी क्रम में नलकूप के मोटर का कनेक्शन विद्युत प्रवाहित तार से जोड़ने के क्रम में शॉर्ट सर्किट हो गया. शार्ट सर्किट इतना तेज था कि वह बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये. आनन-फानन में वहां मौजूद लोग बिजली कटवाकर गंभीर रूफ से झुलसे शिव अधीन महतो को छौड़ाही पीएचसी लाया गया.जहाँ डाँक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शिव अधीन महतो खेती किसानी के अलावा इ-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण किया करते थे.बताया जाता है कि खाली वक्त में वे रिक्शा भी चलाया करते थे,लेकिन शनिवार का दिन उनके परिवार के लिये ब्लैक डे साबित हुआ.मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.सभी लोग दहाड़ मारकर रो रहे थे. मृतक अपने पीछे पत्नी दो पुत्र निशांत कुमार, विकास कुमार और एक पुत्री 6 वर्षीय नैना कुमारी छोड़ कर हमेशा के लिये चल बसा गया. बताया गया कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य थे.परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उसके घर पर जमा हो गयी. लोग घटना के बाद काफी मर्माहत और शोकाकुल थे. निवर्तमान प्रमुख सतीश कुमार, जिला पार्षद सह राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रेमलता कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार यादव, स्थानीय ग्रामीण दिनेश महतो,उपेंद्र महतो समेत अन्य लोग पहुंचकर मृतक परिवार को ढ़ाढ़स बंधा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें