Loading election data...

Begusarai News : विभिन्न मांगों को लेकर किसान-मजदूर यूनियन ने दिया धरना

Begusarai News : बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की अंचल इकाई द्वारा संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:24 PM

बेगूसराय. बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की अंचल इकाई द्वारा संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया.धरना सभा की अध्यक्षता बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचल अध्यक्ष रामजी पासवान एवं किसान कौंसिल के अंचल अध्यक्ष जनार्दन यादव की दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की. इस मौके पर किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में बाढ़ या सुखाड़ से किसानों के बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा, भूमिहीनों और कटाव विस्थापितों के लिए वास की जमीन मुहैया कराने की मांग उठाया. उन्होंने सभी बंद पड़े सरकारी बोरिंग, लिफ्ट एरिगेशन को चालू करने, किसानी के लिए मुफ्त एवं गृह कार्य के लिए सस्ती दरों पर बिजली आपूर्ति करने तथा स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की भी मांग की.छुटे हुए वृद्धों, विधवाओं एवं विकलांगों को पेंशन देने की बात कही और कहा कि जब केरल में इन्हें तीन हजार रुपए पेंशन मिलता है तो बिहार में 400 ही क्यों मिलता है. किसान कौंसिल के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा बाढ़ के समय में तो प्रशासनिक घोटाला किया हो गया और अब बाढ़ राहत राशि में भी काफी गड़बड़ी हो रही है. जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है. प्रशासन के द्वारा कमरूद्दीनपुर में 1727 बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाई गई है. जिसमें लगभग 700 परिवार अभी तक बाढ़ राहत से वंचित हैं .जिला कौंसिल के सचिव दयानिधि चौधरी ने किसानों की उपज का न्युनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी, खाद – बीज की कालाबाजारी पर रोक एवं नैनो यूरिया, नैनो डीएपी जैसी घटिया उत्पाद खरीद के लिए किसानों को बाध्य किए जाने पर रोक लगाने की मांग किया. किसान कौंसिल के संयुक्त सचिव रामाशीष राय ने कहा बेगूसराय धबौली मौजे नया नगर विशनपुर में बसे लोगों को पर्चा निर्गत करने, कुसमहौत, मनिकपुर, कैथ में बेदखल पर्चा धारियों का पर्चा बदलेन,कुसमहौत कब्रिस्तान की घेराबंदी, बेगूसराय में बढ़ते अपराध एवं हत्या पर त्वरित रूप से रोक लगाने की मांग की. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला संयुक्त सचिव सूर्य नारायण रजक ने सिलिंग से फाजिल जमीन, गैरमजरुआ, केसरेहिंद, भूदानी जमीनों को गरीबों में बांटने, सभी गरिबों को प्रतिमाह 10 किलो मुफ्त अनाज देने, खेतिहर मजदूरों के लिए समाजिक सुरक्षा, न्यूनतम मजदूरी कानून एवं मनरेगा में काम या बेकारी भत्ता देने की मांग की.धरना को अशोक महतो, नौजवान सभा के अजय कुमार यादव, सुरेन्द्र साह , रायबहादुर सदा आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version