Loading election data...

मवेशी लेकर बहियार गये पशुपालक किसान की हीट स्ट्रोक से हुई मौत

थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत गोखले नगर विष्णुपुर के एक पशुपालक किसान की मौत बुधवार की दोपहर गंगा किनारे बहियार में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:10 PM
an image

बलिया. थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत गोखले नगर विष्णुपुर के एक पशुपालक किसान की मौत बुधवार की दोपहर गंगा किनारे बहियार में हो गयी. लोगों का कहना है कि मृतक किसान हीट स्ट्रोक का शिकार हुये हैं. मृतक की पहचान गोखले नगर विष्णुपुर निवासी जयप्रकाश कुमार के 53 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में कराई गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक दोपहर में अपने मवेशी को लेकर गंगा किनारे गया था. इस बीच गंगा किनारे ही बेहोश होकर गिर पड़ा. अन्य पशुपालक किसानों के द्वारा उसे होश में लाने का भरपूर प्रयास किया गया. नहीं आने पर लोगों के द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. परिजन आनन-फानन में गंगा किनारे पहुंचे. जहां उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार को दी गयी. शिवनंदन कुमार के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय सीओ एवं थाना को दिया गया. सूचना पाकर बलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया. मुखिया शिवनंदन कुमार ने बताया कि पशुपालक किसान राजीव कुंवर प्रत्येक दिन की तरह आज भी अपने पशुओं को लेकर गंगा किनारे पानी में धोने के लिये गये थे. गर्मी एवं धूप की वजह से लू लगने से उसकी मौत हो गयी. मृतक खेती एवं पशुपालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें 17 वर्षीय पूरण कुमार एवं 15 वर्षीय प्रियांशु कुमार के नाम शामिल हैं. शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी मोनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा लू लगने से मौत की सूचना दी गयी. पुलिस अधिकारी को भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version