Begusarai News : जमाबंदी रद्द कराने व जमीन की बिक्री पर रोक लगाने के मामले में मंत्री से मिले किसान
Begusarai News : बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर मौजे की 700 एकड़ से अधिक जमीन की जमाबंदी रद्द करने तथा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के गांव सिमरिया मौजे के जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है.
बीहट. बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर मौजे की 700 एकड़ से अधिक जमीन की जमाबंदी रद्द करने तथा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के गांव सिमरिया मौजे के जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है.किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने मंगलवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंप कर इस पर पहल करने की मांग की है.
मंत्री को ज्ञापन सौंपकर लगायी गुहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार पटना जाने के दौरान चकिया में बीहट नगर परिषद के वार्ड पार्षद नेहा पटेल के घर पर थोड़ी देर के लिए रुके थे. यह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार व कोषाध्यक्ष मुकेश राय के नेतृत्व में मंत्री के पास पहुंच गए तथा ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई.किसानों का कहना था कि हम विकास में बाधक नहीं हैं,लेकिन गलत तरीके से हम लोगों की मल्हीपुर मौजा की 700 से अधिक जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी गई है.सिमरिया मौजा के खाता नंबर- 458 की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है, इस पर पहल हो.इसके साथ ही किसानों ने चकिया में आरओबी निर्माण के दौरान पटेल नाट्य मंच तोड़ने का विरोध कर मंत्री से पहल करने की मांग की.सिमरियाधाम में अवैध तरीके से किये जा रहे खनन की भी दी जानकारी
लोगों ने सिमरिया धाम में अवैध तरीके से किए जा रहे खनन की भी जानकारी दी.इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जब विकास होगा तो कुछ ना कुछ समस्याएं आएगी लेकिन आप लोगों के जमीन की जमाबंदी अगर गलत तरीके से रद्द की गई है तो पटना आईए, इस पर विभागीय स्तर से पहल करेंगे. मौके पर किसान अवधेश राय,अनिल सिंह,सरोज कुंवर,अनिल राय,नंदन कुमार, कुमार,राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के विपिन कुमार राय एवं जदयू के बीहट नगर अध्यक्ष सतीश कुमार विक्रम तथा सदर डीएसपी दो भास्कर रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है