Begusarai News : किसानों को हाइ वैल्यू खेती के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत : केंद्रीय मंत्री

Begusarai News : किसानों को हाइ वेल्यू खेती के लिये प्रोत्साहित किया जाय. साथ ही इसे बाजार से लिंक किया जाय ताकि किसान नगदी खेती के लिये प्रेरित हो सके. यह बातें कारगिल भवन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत बैठक को संबोधित करते हुए कही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:34 PM
an image

बेगूसराय. किसानों को हाइ वेल्यू खेती के लिये प्रोत्साहित किया जाय. साथ ही इसे बाजार से लिंक किया जाय ताकि किसान नगदी खेती के लिये प्रेरित हो सके. यह बातें कारगिल भवन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक के दौरान डीएम तुषार सिंगला ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत सभी अवयबों पर बेगूसराय जिला अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के बारे में बिंदुबार बताया. वहीं नीति आयोग द्वारा सम्पूर्णता अभियान के छह चिन्हित सांकेतिक पर बेगूसराय जिला के उपलब्धी के बारे में बताया. बैठक के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों को टीकाकरण बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, इस पर मंत्री ने टीकाकरण में फिशदी लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएम ने कहा की सभी पंचायतों में मुखिया के अध्यक्षता में विलेज हेल्थ सेनिटेशन एंड पोषण डे की मासिक बैठक कराया जाने का निर्देश दिया. जिससे पंचायतों की पोषण संकेतिक की वृद्धि में सहयोग मिल सके. बैठक के दौरान डीएम ने बताया गया कि आकांक्षी जिला के अवयब शिक्षा पर बेगूसराय जिला में मूलभूत संरचना एवं शौचालय निर्माण में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है. बैठक के दौरान नैनो यूरिया के के बारे में जानकारी दी गयी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने किसानों के बीच नैनो यूरिया प्रयोग में बढ़ावा देने का निर्देश दिया. जिससे किसानों को फायदा हो सके. उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत बेगूसराय जिले में कुछ आयामों में बेहतर काम हुआ है, साथ ही कुछ आयामों में और बेहतर काम करने की आवश्यकता है. बैठक में मंत्री के निजी सचिव ऋषिन्दर कुमार, सहायक निजी सचिव नीरज मिश्रा, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा किशन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी प्रसुन्न कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी नेहा कुमारी समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version