बेगूसराय लोस क्षेत्र : 10 प्रत्याशियों की किस्मत आज इवीएम में हो जायेगी बंद
13 मई (सोमवार) को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. जहां 21,94,833 मतदाता बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 1094 भवन के 2070 मतदान बूथ पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. इनमें 609 क्रिटिकल मतदान बूथ है.
बेगूसराय. 13 मई (सोमवार) को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. जहां 21,94,833 मतदाता बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 1094 भवन के 2070 मतदान बूथ पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. इनमें 609 क्रिटिकल मतदान बूथ है. जीडी कॉलेज डिस्पैच सेंटर से बेगूसराय विधानसभा एवं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम का डिस्पैच किया गया. इस दौरान सदर एसडीओ समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. अपने-अपने मतदान बूथ के लिए मतदान कर्मी इवीएम-वी-वीपैट समेत अन्य चुनाव सामग्री प्राप्त करते हुए मतदान बूथ के लिए रवाना हो गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगी. डीएम ने सभी मतदान कर्मी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी. बेगूसराय लोकसभा में कुल 21,94,833 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,54,336 है. महिला मतदाताओं की संख्या 10,40,438 है, वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 59 है. 35,648 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में कुल 20 महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां मतदान कर्मी सिर्फ महिला ही रहेगी. इसके अलावा 07 दिव्यांग मतदान केंद्र, 01 युवा मतदान केंद्र एवं 12 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दिन सिमरिया पुल से शाम 04:00 बजे से रात 12:00 बजे तक पटना की तरह से वाहन बेगूसराय की तरफ सिर्फ आयेंगे. वहीं शाम 06:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक बाजार समिति रोड एसएच-55 पर वाहन आवागमन पर रोक रहेगी. एंबुलेंस एवं इमरजेंसी सेवा के लिए गाड़ी का आवागमन हो सकेगा. इस बात की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि मतदान के दिन बाजार समिति के वज्रगृह में इवीएम रखी जायेगी. इस वजह से सिर्फ प्रशासनिक वाहन और इवीएम की गाड़ी का आवागमन होगा. डीएम ने बताया कि बेगूसराय से मंझौल आने-जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में 12 फोटोयुक्त दस्तावेज के साथ मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे. डीएम ने बताया कि मतदान करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज आदि शामिल है. उन्होंने बताया कि वोटर स्लिप से मतदान नहीं किया जा सकता है. यह सिर्फ मतदान केंद्र पहुंचने व क्रम संख्या के लिए उपयुक्त है. 13 मई को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 21,94,833 मतदाता करेंगे. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों में कम्युनिस्ट पार्टी से अवधेश कुमार राय, राष्ट्रीय जन-संभावना पार्टी से रजनीश कुमार मुखिया, भाजपा से गिरिराज सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार मो शहनवाज हसन, कर्पूरी जनता दल के राम बदन राय, निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत कुमार राय, निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के राम उद्गार, बहुजन समाज पार्टी के चंदन कुमार दास एवं अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार साह मैदान में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है