बखरी : बखरी पुलिस ने मंगलवार की देर शाम सील वाले इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन कर चाय बेच रहे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 4 में लॉकडाउन का उल्लंघन कर चाय बेची जा रही है.
जिसके बाद उनकी देखरेख में पुलिस ने छापेमारी की और आरोपित मो जमशेद और उसके पुत्र मोहम्मद सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि प्रशासन द्वारा इलाका सील होने के बावजूद भी पिता -पुत्र चाय बेच रहे थे. जहां भीड़ काफी संख्या एकत्रित हो रहा था. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.