टीएचार वितरण को लेकर पर्यवेक्षिका व सेविका के बीच मारपीट, प्राथमिकियां दर्ज
बरौनी बाल विकास परियोजना अंतर्गत पिपरा देवस पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या -228 पर सेविका शांति कुमारी और महिला पर्यवेक्षिका प्रिया सिंह के बीच वाद-विवाद और गाली-गलौज, के बाद बाल पकड़कर ज़मीन पर पटक कर एक-दूसरे के साथ मारपीट करने का मामला बरौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रकाश में आया है.
बीहट. बरौनी बाल विकास परियोजना अंतर्गत पिपरा देवस पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या -228 पर सेविका शांति कुमारी और महिला पर्यवेक्षिका प्रिया सिंह के बीच वाद-विवाद और गाली-गलौज, के बाद बाल पकड़कर ज़मीन पर पटक कर एक-दूसरे के साथ मारपीट करने का मामला बरौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार महिला पर्यवेक्षिका प्रिया सिंह आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या -228 पर विगत सात जून को टेक होम राशन वितरण के समय वितरण में अनियमितता बरतने का मामला सामने आते ही सेविका शांति कुमारी से कार्यवाही करने तथा साथ में चलकर क्षेत्र में वितरण करने की बात कही जाती है. सेविका शांति कुमारी ने कहा हम अपने क्षेत्र में वितरण कर के आए हैं और शेष बचे घरों में सुखा राशन वितरण करने जा रहे हैं .उसके बाद वाद-विवाद,गाली-गलौज शुरू हो गयी.जब इतने से भी मन नहीं भरा तब एक-दूसरे का बाल पकड़ते हुए जमीन पर मारपीट होने लगती है. इस नजारा को देखकर केंद्र की सहायिका, स्थानीय वार्ड पार्षद और लाभुक देखकर भौंचक रह गए तथा बीच-बचाव कर एक दूसरे को अलग-अलग किया. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका प्रिया सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या -228 के सेविका शांति कुमारी और शांति कुमारी के सास को आरोपित किया है तथा दूसरे पक्ष की ओर से सेविका शांति कुमारी पति चितरंजन कुमार ने आवेदन देते हुए कहा है कि हम अपने क्षेत्र में सूखा राशन वितरण कार्य कर रहे थे तभी महिला पर्यवेक्षिका प्रिया सिंह आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंच गई और अपने हिस्से की 4000 रुपया प्रतिमाह कमीशन देने को कही.वह इससे पहले भी कई बार अपना हिस्से की कर चुकी थी. पैसा नहीं देने पर सीडीपीओ से कहकर तुम्हें सेविका से चयन मुक्त करा देंगें का धमकी दी और जान मारने के नियत से हमें ज़मीन पर पटक कर लात-घूंसे से मारकर घायल कर दिया .उस समय वह अपने साथ 3-4 अज्ञात व्यक्ति को लेकर आयी हुई थी.उनके द्वारा भी बुरी तरह से मारपीट किया गया. सूत्रों की मानें तो डीपीओ आईसीडीएस द्वारा भी मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया गया पर दोनों में कोई नहीं मानने को तैयार नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है