बरौनी. तेघड़ा थानाक्षेत्र में पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों के विवाद में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 20 की बताई जा रही है. घटना के संबंध में रंजीत मिश्रा ने बताया कि उसका चचेरे भाई पियुष मिश्रा और उसके सहयोगी रविवार की देर शाम अचानक घर में घुसकर उनकी वृद्ध मां, पत्नी और बेटा के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारों के मुताबिक रंजीत मिश्रा अपनी मां कमला देवी, पत्नी जदयू नेत्री अनिता मिश्रा व बच्चों के साथ बेगूसराय विषणपुर में रहते हैं जिनका पैतृक मकान दनियालपुर वार्ड 20 में भी है. दनियालपुर में उनका मकान आगे बना है और उनके चचेरे भाई का मकान पीछे है जिसमें पानी निकासी को लेकर दोनों पक्ष में गोतिया में बराबर इस बात को लेकर झगड़ा होता है. कल भी इसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ. वहीं पीड़ित रंजीत मिश्रा ने अपने गोतिया चचेरे भाई पीयूष मिश्रा पर उनके घर के दीवाल में बड़ा छेद कर पानी बहाने का आरोप लगाया. जिसे उनके द्वारा बंद कर दिये जाने के बाद गुस्से में सुनियोजित तरीके से अपने सहयोगी के साथ पीयूष मिश्रा घर में घुसकर लाठी डंडा लोहे के सरिया से घर में मौजूद उनकी मां, पत्नी और पुत्र सभी लोगों के साथ बेरहमी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना में उनकी मां के सर में गंभीर चोट आई है जिनकी स्थिति नाजुक है. पीड़ित पक्ष ने तेघड़ा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने कहा उक्त मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है