Online Harrasment: गढ़पुरा थाना क्षेत्र की मालीपुर पंचायत के वार्ड 10 में इंस्टाग्राम पर एक लड़की को मैसेज भेजना महंगा पड़ गया. यह विवाद धीरे-धीरे सुलगता गया और फिर आक्रोश इतना बढ़ गया कि घटना मारपीट में तब्दील हो गयी. इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि कटिहार जिले में पदस्थापित महिला सिपाही की पुत्री का आरोप है कि पड़ोस के अशोक सहनी का पुत्र गुड्डू कुमार इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज करता था. दो दिन पूर्व उसकी बहन के इंस्टाग्राम पर भी अश्लील मैसेज करने की बात बतायी है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच सोमवार शाम कहा-सुनी एवं गाली-गलौज के साथ मारपीट हो गयी. देखते-ही-देखते यह स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना में महिला सिपाही समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्था
Online Harrasment: पड़ोसियों पर शिकंजा कसेगी पुलिस
नीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. इनमें से अत्यधिक घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. घायलों में मालीपुर वार्ड 10 निवासी कारी सहनी की 18 वर्षीया पुत्री रिंकी कुमारी, शरण सहनी के 15 वर्षीय पुत्र दामोदर साह, राम कुमार सहनी के 15 वर्षीय पुत्र लव कुमार, अशोक साहनी के पुत्र गुड्डू कुमार, संध्या कुमारी, रामकुमार सहनी, कुश कुमार, जितेंद्र कुमार, अंजू देवी, रजनी कुमारी एवं निधि कुमारी शामिल हैं. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष से गुड्डू कुमार के द्वारा महिला सिपाही, उसकी बहन, भाई-पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ आवेदन किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.