15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, पहले चरण का चुनाव 26 नवंबर को

Begusarai News : पैक्स चुनाव के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. मतदाता सूची को बेगूसराय जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को भेज दी गयी है.

बेगूसराय. पैक्स चुनाव के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. मतदाता सूची को बेगूसराय जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को भेज दी गयी है. उक्त जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद पाल ने दी. पैक्स का पहले चरण का चुनाव 26 नवंबर को होना है. जिसके मतदान की अधिसूचना प्रकाशन 26 अक्टूबर को होगी. 11 से 13 नवंबर तक नामांकन का कार्य होगा, संवीक्षा का कार्य 14 से 16 नवंबर होगी तथा 19 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा.वहीं दूसरे चरण का चुनाव जिला में नहीं होना है.वहीं फिर तीसरे चरण का चुनाव 29 नवंबर को होगें.जिसके मतदान की सूचना प्रकाशन 30 अक्टूबर को, नामांकन का कार्य 16 से 18 नवंबर तक चलेगा,संवीक्षा का कार्य 19 व 20 नवंबर को होंगे तथा 22 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी जाएगी.पैक्स का चौथे चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा.मतदान की सूचना का प्रकाशन एक नवंबर को की जाएगी.17 से 19 नवंबर तक नामांकन कार्य होंगे,संवीक्षा का कार्य 20 व 21 नवंबर को किए जाएंगे फिर 23 नवंबर को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया जाएगा.पांचवा चरण का चुनाव तीन दिसंबर को होगें.जिसके मतदान की सूचना प्रकाशन तीन नवंबर को किए जाएंगे,19 से 21 नवंबर तक नामांकन का कार्य होगा.22 व 23 नवंबर को संवीक्षा की जाएगी 26 नवंबर को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया जाएगा.

किस प्रखंड में कब होंगे चुनाव :

बिहार में पांच चरणों में पैक्स चुनाव कराये जा रहें हैं.बेगूसराय जिले में दूसरे चरण के मतदान तिथि 27 नवंबर को मतदान नहीं होना है.इस तरह से जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव कराया जाना है. पहला चरण 26 नवंबर दूसरा चरण 27 नवंबर, तीसरा चरण 29 नवंबर, चौथा चरण 1 दिसंबर एवं पांचवां चरण 30 दिसंबर को चुनाव होना है. जिसमें बेगूसराय जिला में प्रथम चरण में बखरी गढ़पुरा, नावकोठी, चेरिया बरियारपुर, छौड़ाही तथा खोदावंदपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव होंगे. वहीं दूसरे चरण 27 नवंबर को जिले में चुनाव नहीं होगा. फिर तीसरे चरण 29 नवंबर को मंसूरचक, तेघरा, भगवानपुर, बछवारा, वीरपुर तथा जगदर प्रखंड में चुनाव आयोजित होंगे. वहीं चौथे चरण 1 दिसंबर को बलिया,एस कमाल, डंडारी, मटिहानी, शाम्हों अकहा कुरहा प्रखंड में चुनाव होंगे तथा पांचवें व अंतिम चरण में 3 दिसंबर को बेगूसराय एवं बरौनी प्रखंड में पैक्स चुनाव होना निर्धारित है.

नावकोठी में अध्यक्ष का पद है अनारक्षित :

नावकोठी. प्रखंड के पांच कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड (पैक्स) का चुनाव प्रथम चरण में 26 नवम्बर को होगा.इसके लिए अधिसूचना 26 अक्टूबर अर्थात आज जारी किया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि महेशवाड़ा, डफरपुर, नावकोठी, हसनपुर बागर तथा रजाकपुर पैक्स का प्रथम चरण में 26 नवंबर को चुनाव होना है. नामजदगी का पर्चा दाखिल 11 नवंबर 13 नवंबर, नामजदगी के पर्चे की संवीक्षा 14 नवंबर से 16 नवंबर,नामवापसी तथा प्रतीक चिह्न आवंटन,18 नवंबर तथा मतदान 26 नवंबर को होना निर्धारित किया गया है. इसमें अध्यक्ष के एक तथा प्रबंधकारिणी समिति के ग्यारह सदस्यों को चुनाव के माध्यम से चुना जायेगा. अध्यक्ष का पद अनारक्षित है जबकि प्रबंध कार्य कारिणी के सामान्य कोटि के 5 सदस्यों में 2महिला सदस्यों का होना अनिवार्य है.पिछड़ा, अति पिछड़ा, एससी के दो दो अभ्यर्थियों का चुनाव होगा जिसमें 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें