17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सीआइएसएफ जवान पर युवती ने दो साल तक यौन शोषण कर शादी से इन्कार करने का लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज

Begusarai News : जिले में लव, सेक्स और धोखा का एक्शन सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें एक युवती ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने के बाद शादी से मुकर जाने का मामला दर्ज कराया है.

बेगूसराय. जिले में लव, सेक्स और धोखा का एक्शन सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें एक युवती ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने के बाद शादी से मुकर जाने का मामला दर्ज कराया है. नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र की युवती ने महिला थाना में दर्ज एफआइआर में नयागांव थाना क्षेत्र के निवासी सीआइएसएफ जवान पर यह आरोप लगाया है. जिसमें पीड़ित युवती का कहना है कि करीब 5 साल पहले फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान उसकी दोस्ती उक्त लड़के से हुई थी. तभी से दोनों में जान पहचान हो गई, दोनों में संपर्क था. चार साल पहले नौकरी लगने के बाद जब वह ट्रेनिंग में गया तो सम्पर्क भंग हो गया. ढ़ाई साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से यह दोस्ती और गहरी हो गई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से होटल में मिलने लगे.पीड़िता का आरोप है कि सीआइएसएफ का उक्त जवान अभी दिल्ली में पोस्टेड है. वह शादी का झांसा देकर मेरे साथ यौन शोषण करता था. मैं इनकार करती थी, वह ब्लैकमेल करता था कि तुम्हारी अश्लील फोटो मेरे पास है. उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. उसने मुझे भाई की हत्या की भी धमकी दिया था. जिसके डर से मैं उसके शोषण का शिकार होती रही. हर बार अलग-अलग जगह पर ले जाकर यौन संबंध बनाता था. वह मेरा अश्लील फोटो खींच लेता था, कभी-कभी वह मेरे मोबाइल पर भी खींचा गया फोटो भेज देता था. विरोध करने मारपीट करता था. 29 अगस्त को भी उसने मुझे फोन करके होटल बुलाया तो मैं इनकार कर दिया कि तुम्हारे बात नहीं मानूंगी. तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाऊंगी. इसके बाद उसने मुझे गंदी-गंदी गाली दी तथा बर्बाद करने की धमकी दी. उसने कहा कि समाज में जिंदा रहने के लायक नहीं रखेगा. 3 सितम्बर को उसने मेरा अश्लील फोटो पर गंदा गाना लगा दिया. जिससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. मैसेज करके उसने 50 हजार रुपया मांगा, कॉल करके 3 लाख मांग रहा है. नहीं देने पर कोठा पर बेच देने की धमकी भी दे रहा है. सबसे बड़ी बात है कि दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी न तो लड़की के परिजनों को थी न ही लड़के के परिजनों को. लड़की ने जब महिला थाना में एफआइआर दर्ज कराया और थाना की पुलिस टीम जांच करने के लिए अलग-अलग दिन दोनों के घर पर पहुंची. तब दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई और अब कोई इस संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. लड़की के परिजन सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने की बात करते हैं तो लड़का के घर के कोई सदस्य सामने ही नहीं आ रहे हैं.

कहती हैं महिला थानाध्यक्ष :

महिला थानाध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है. टीम आरोपी के घर पर गई है. उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है. आरोपी को बुलाने का निर्देश दिया गया है. अब जो भी प्रक्रिया होगी वह न्यायालय के अधीन होगी. लड़की के परिजनों से भी पूछताछ कर जानकारी ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें