इंदू हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज, तीन लोगों को किया गया नामजद

प्रखंड के समसा दो पंचायत के वार्ड नंबर:8 स्थित कस्टोली गांव में जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो की चचेरी बहु एवं दिनेश कुमार महतो की 46 वर्षीय पत्नी इंदू देवी हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:49 PM

मंसूरचक. प्रखंड के समसा दो पंचायत के वार्ड नंबर:8 स्थित कस्टोली गांव में जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो की चचेरी बहु एवं दिनेश कुमार महतो की 46 वर्षीय पत्नी इंदू देवी हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतिका इंदू देवी के पति दिनेश कुमार महतो ने मंसूरचक थाना में कांड संख्या:69/2024 के तहत मामला दर्ज करवाते हुए उसी गांव पंचायत के मो जाहिद सहित अन्य दो को नामजद अभियुक्त बनाया हैं. दिनेश कुमार महतो ने अपने बयान में कहा है कि एक बीघा सात कट्टा जमीन 12 वर्ष पूर्व केबाला लिया था. उसी समय से उसका कांटा बने हुए हैं. प्राथमिकी दर्ज में नामजद अभियुक्त बनाते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता एक्सन मोड में आ चुके हैं लेकिन घटना के 48 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नही लगी हैं. ज्ञात हो कि रविवार की देर रात इंदू देवी की अपराधियों ने गोली मारकर उस समय हत्या कर दी थी जब वह धर के बाहर दरबाजे पर सो रही थी. घटना को लेकर दूसरे दिन भी गांव से लेकर पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. पीड़ित परिवार एवं गांव के लोग घटना को लेकर सहमे हुये हैं. मृतिका इंदू देवी के चचेरे ससुर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने बताया कि मृतिका इंदू को एक पुत्री,दो पुत्र हैं.जिसमें सबसे बड़ी पुत्री ही है. जिसका शादी विगत छह माह पूर्व ही किया गया था. दो छोटा पुत्र है जो राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करता हैं. पुत्री की शादी के बाद इंदू कह रही थी कि अब बेटे की शादी भी अगले वर्ष कर लूंगी ताकि घर में एक बहू आ जायेगी तो परिवार का काम थोड़ा हल्का हो जाएगा. लेकिन इंदू का यह सपना पूरा नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version