Begusarai News : बेगूसराय स्टेशन पर सीएलएस पैनल में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, अफरातफरी
Begusarai News : बेगूसराय रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित एएसएम कार्यालय में लगे सीएसएल पैनल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी.
बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित एएसएम कार्यालय में लगे सीएसएल पैनल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. तेज आवाज के साथ हुई शॉर्ट-सर्किट, फिर बाद में उठता धुंआ के बीच स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना सुबह के 10 बजकर 18 मिनट के करीब की है. घटना के तुरंत बाद ही अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गयी. जहां 20 मिनट के अंदर ही अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी स्टेशन परिसर में पहुँच गयी. जिसके बाद शॉर्ट-सर्किट से लगी आग पर काबू पाया गया. 35 से 40 मिनट तक स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल मचा रहा. प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री परिसर की तरफ भागने लगे. स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद उसे ठीकठाक करने की प्रक्रिया शुरू की गयी.
जून में प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को किया था प्रकाशित
जून में ही पटना के पाल होटल अग्निकांड की भीषण घटना घटित हुई थी. उसी घटना से सबक लेते हुए प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. बेगूसराय स्टेशन पर सुरक्षा मानकों की अगर बात की जाये तो सिर्फ दो बाल्टी पानी और दो बाल्टी बालू के भरोसे ही सुरक्षा-संरक्षा की व्यवस्था है. बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफार्म पर कई महत्वपूर्ण कार्यालय है. हजारों यात्रियों का आवागमन है. बावजूद एसएस कार्यालय, वेटिंग एरिया, वीआईपी रूम, महिला रूम समेत फ़ूड प्लाजा तक मे एक भी फायर एक्सटिंग्विशर यंत्र देखने को नहीं मिला. अगर मिला तो सिर्फ स्टेशन मास्टर के कार्यालय के आगे दो बाल्टी पानी और दो बाल्टी बालू. वहीं स्टेशन मास्टर के केबिन में एक फायर एक्सटिंग्विशर यंत्र पड़ा हुआ था. अब बड़ा प्रश्न यह है कि अगर अग्निकांड जैसी कोई घटना होती है तो क्या, तत्काल एक फायर एक्सटिंग्विशर यंत्र से आग पर काबू पाया जा सकता है….?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है