घर में लगी आग, 55 हजार नकद समेत तीन लाख से अधिक की क्षति

नगर परिषद बीहट के वार्ड- 27 में शुक्रवार को घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:19 PM

बीहट. नगर परिषद बीहट के वार्ड- 27 में शुक्रवार को घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित सियाराम पासवान की पत्नी मीना देवी ने बताया कि इस अगलगी की घटना में शादी के लिए घर में रखे करीब 55 हजार नकद, जेवरात, पंखा, अनाज, साइकिल, बर्तन, कपड़े सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी रास्ता सकरा होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. बरौनी अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बड़ी गाड़ी होने और रास्ता सकरा होने के कारण गाड़ी कुछ दूर पीछे ही रह गयी. हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने पंपसेट स्टार्ट कर घर के लोगों और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास में लग गये और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उक्त घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक राम रतन सिंह भी वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और मदद का भरोसा दिया. वहीं बरौनी सीओ सूरजकांत भी मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और कहा आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. वहीं कुछ लोगो का कहना है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी. उन्होंने बताया कि पीड़ित मीना देवी ने आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. इसको देखते हुए तत्काल प्लास्टिक की व्यवस्था की गयी है एवं राजस्व कर्मचारी से विवरण उपलब्ध होने पर यथासंभव सहायता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version