6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की चिंगारी से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

रविवार को दोपहर बाद रघुनाथपुर पंचायत क्षेत्र में बिजली की चिंगारी से एक मकान में आग लग जाने से गाँव मे ऑफर तफरी मच गई.

साहेबपुरकमाल. रविवार को दोपहर बाद रघुनाथपुर पंचायत क्षेत्र में बिजली की चिंगारी से एक मकान में आग लग जाने से गाँव मे ऑफर तफरी मच गई. आग लगने की खबर मिलते ही आस पास के लोग आनन फानन में आग बुझाने की कोशिश में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया परन्तु तबतक घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि रघुनाथपुर गांव के सदानंद यादव के मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया और घर मे रखे बर्तन,कपड़ा,खाद्यान सामग्री कुर्सी, टेबल, साइकिल, चौकी, बिछावन व कपड़े के अलावे गाय के चारा के लिये रखा सुधा दाना सहित अन्य सभी सामान जलकर नष्ट हो गया.परिजनों के अनुसार घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं थे. अत्यधिक गर्मी रहने के कारण महिलाएं भी घर के बाहर आंगन में बैठी हुई थी.महिलाओं ने अचानक से घर से धुआं निकलते देख घबरा गई और शोर मचाने लगी हल्ला होने पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जूट गये. इसी बीच लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा थाना परिसर में मौजूद मिनी अग्निशमन भान को भेजा गया जिसके बाद ग्रामीण व अग्निशमन सेवा के टीमों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया गया.लोगों ने बताया कि एक युवा ने हिम्मत दिखाते हुये घर के अंदर से गैस से भरा सिलिंडर को बाहर निकाल लिया नहीं तो बड़ी हादसा हो सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें