Begusarai News : कीर्ति टोल आहोक घाट में दो पक्षों के बीच फायरिंग, तीन गिरफ्तार

Begusarai News : थाना क्षेत्र के कीर्ति टोल आहोक घाट में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट के बाद बुधवार की सुबह ताबड़तोड़ गोली फायरिंग से गांव थर्रा उठा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:23 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के कीर्ति टोल आहोक घाट में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट के बाद बुधवार की सुबह ताबड़तोड़ गोली फायरिंग से गांव थर्रा उठा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव रंजन दल बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रहुआ पंचायत के कीर्तिटोल आहोक घाट गांव में दो दिन पूर्व खेत में पशु चले जाने के बाद सज्जन यादव और पप्पू यादव के बीच विवाद हो गया. झगड़ा के बाद गांव में ही एक पक्ष द्वारा बाइक से जा रहे पप्पू यादव का पुत्र अंकुश कुमार की बेरहमी से पिटाई कर उसके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना के दूसरे दिन सज्जन यादव का पुत्र तुलसी कुमार जब घर से निकलकर दुकान की ओर जा रहा था, तब दूसरे पक्ष के द्वारा उसकी भी पिटाई कर दी गई. इसी बात को लेकर सुबह दोनो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी शुरू हो गयी. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की और मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि दो पक्षों में मामूली विवाद में मारपीट हुई है, लेकिन गोली फायरिंग का कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. घटना के बाद दोनों पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए कीर्तिटोल आहोक घाट निवासी सरयुग यादव का पुत्र पप्पू यादव और रंजित यादव के साथ साथ मुनिलाल यादव का पुत्र सुधीर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर, गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version