आपसी विवाद में फायरिंग, छापेमारी में एक राइफल, दो गोली व एक खोखा बरामद
साहेबपुरकमाल पुलिस को रविवार को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है.
बलिया.
साहेबपुरकमाल पुलिस को रविवार को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस के द्वारा गोली फायरिंग एवं मारपीट की घटना की सूचना पाकर छापेमारी के दौरान एक राइफल, दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस संबंध में सोमवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता जारी कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर नवटोलिया वार्ड आठ में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना की सूचना मिली. जिस सूचना पर अविलंब साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राघव कुमार सिंह के साथ सशस्त्र बल के द्वारा सूचना अनुसार गोविंदपुर के नवटोलिया गांव पहुंच आसपास के स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी. जिसमें गोविंदपुर नवटोलिया निवासी जोगिंदर यादव के पुत्र राजकुमार यादव एवं स्वर्गीय महादेव यादव के पुत्र बुचो यादव के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट एवं फायरिंग की घटना होने की बात सामने आयी. पुलिस टीम के द्वारा दोनों के घरों की तलाशी ली गयी. जिसमें राजकुमार यादव के घर से चौकी के नीचे छिपा कर रखा हुआ 315 बोर का एक राइफल जिनके वायरल खोलने पर एक खोखा तथा बट में लगे कवर से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साथ ही चौकी पर बैठे दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया. पुलिस टीम के द्वारा हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पूछताछ पर बताया कि यह हथियार राजकुमार यादव का है. इसी से फायरिंग की गयी थी. जब्त किये गये हथियार एवं गिरफ्तार गोविंदपुर निवासी अरुण यादव के पुत्र सिंटू कुमार एवं एक नाबालिग को थाना लगा लाया गया. रविवार की रात्रि पुलिस टीम के थाना पहुंचने पर एक व्यक्ति भी रात्रि में थाना पहुंचा. जिसने अपना नाम राजकुमार यादव बताया. पूछताछ पर उसने पूर्व के विवाद को लेकर झगड़ा झंझट होने पर उसके द्वारा फायरिंग करने की बात स्वीकार की गयी. फलस्वरुप राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि गिरफ्तार राजकुमार यादव का अपराधिक इतिहास भी रहा है. जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत खगड़िया थाना कांड संख्या 495/24 दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध आर्मस एक्ट के तहत साहेबपुर कमाल थाना कांड संख्या 404/24 दर्ज कर राजकुमार यादव एवं सिंटू कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राघव कुमार सिंह सहित कई सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. बताया जाता है कि साहेबपुर कमाल पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के फुलमल्लिक गांव से विगत 20 नवंबर को एक देसी राइफल, एक देसी कट्टा एवं चार जिन्दा कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है