9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, पास से गुजर रहे युवक को लगी गोली

बेगूसराय में अवैध हथियार की तलाश में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई है.

बेगूसराय के गढ़हारा सहायक क्षेत्र एवं फुलवरिया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित बारो रामपुर टोला के समीप गुप्ता-लखमीनिया बांध के समीप छपेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी में पुलिस के जवान बाल-बाल बच गये, लेकिन स्थानीय एक युवक गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान निपानिया निवासी सुरेश सिंह के पुत्र भुल्लू सिंह उर्फ मुन्ना सिंह (28) के रूप में की गयी है. गोली से घायल भुल्लू सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के पहुंचने पर बदमाशों ने चलाई गोली

सूत्रों की माने तो पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी हथियार के साथ किसी घटना के लिए जुटे हुए हैं. इसी दौरान बारो रामपुर निवासी निलेश कुमार के घर के समीप पहुंचते ही बदमाशों ने गोली चला दी, जिसमें रास्ते से गुजर रहे भुल्लू सिंह को गोली लग गयी. घटना के संबंध में ऑन द रिकॉर्ड परिजन कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि भुल्लू सिंह को पुलिस ने पकड़ा था, उसके बाद गोली लगी है.

एसटीएफ की मदद से पुलिस कर रही संभावित ठिकानों पर छापेमारी

एसपी मनीष ने प्रेसवार्ता में बताया कि गढ़हारा और फुलवरिया थाना के बॉर्डर एरिया बारो में अपराधी निलेश कुमार एवं राहुल उर्फ चांद के हथियार के साथ छिपे रहने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद टीम बनाकर पुलिस जब छापेमारी करने गयी, तो पकड़ने के दौरान निलेश ने गोली चला दी. वहां उपस्थित ग्रामीण भुल्लू सिंह को लग गयी. इलाज चल रहा है. कुछ स्थानीय महिला और पुरुष ने अपराधियों को भगा दिया. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो पिस्टल एवं 11 गोली बरामद किया गया है.

पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि कार्रवाई में बाधक बनने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. निलेश एवं राहुल उर्फ चांद की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के साथ छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि गोली बदमाशों ने चलायी थी. पुलिस की ओर से नहीं चलायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें