बरौनी.
पूर्व-मध्य रेल सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को बरौनी रेल परिसर अधिनस्थ दोनों रेलवे मार्केट ललित नारायण रेलवे मार्केट एवं जगजीवन राम रेलवे मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ नियुक्त मजिस्ट्रेट, बरौनी आइडब्लू, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार एवं अन्य पुलिस बल की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर दुकानदारों द्वारा रेल विभाग द्वारा आवंटित भूमि से अधिक कब्जा कर उपयोग किये जाने से मुक्त कराया. रेल प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई से स्थानीय रेलवे मार्केट के सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार समान को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए तत्पर देखे गये. वहीं इस दौरान अनाधिकृत रूप से दुकान कब्जा करने वाले दुकान को रेल प्रशासन व स्थानीय पदाधिकारी द्वारा सील किये जाने की सूचना भी है. जानकारों के मुताबिक पूर्व में पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल डीआरएम विवेक भूषण सूद ने अपने बरौनी निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पदाधिकारी को रेलवे मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद स्थानीय पदाधिकारी एवं आरपीएफ पुलिस द्वारा इस संबंध में स्थानीय रेलवे मार्केट के दुकानदारों को बार बार अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दिया. लेकिन दुकानदारों के द्वारा विभाग और वरीय पदाधिकारी के निर्देश का उल्लंघन के बाद शुक्रवार को स्थानीय पदाधिकारी एवं रेल प्रशासन की उपस्थिति में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान जेसीबी की मदद से रेल विभाग के द्वारा आवंटित भूमि के आलावे दुकान की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाये गये बोर्ड बैनर, सड़कों पर बनाया गया सीढ़ी, चबूतरा आदि को हटाया गया और भविष्य में दुबारा अतिक्रमण नहीं करने का हिदायत दिया गया. मजिस्ट्रेट बरौनी नप कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार, इडब्ल्यू अविनाश कुमार एवं उपनिरीक्षक विकास कुमार कौशिक ने संयुक्त रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण अतिक्रमण मुक्त अभियान में बरौनी स्थित रेलवे मार्केट (उत्तर तथा दक्षिण) में पांच अदद अनाधिकृत दुकान को शील किया गया, 12 अदद कच्चे अनाधिकृत दुकान को तोड़ा गया तथा सभी आवंटित दुकान जो अपने क्षेत्रफल से अधिक बनाये हुए थे, उसे भी तोड़ा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है