23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों ने डीएम का किया घेराव

बाढ़ राहत सूची में धांधली की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला सोमवार को बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.

बछवाड़ा.

बाढ़ राहत सूची में धांधली की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला सोमवार को बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी को पहुंचने की खबर मिलते ही पदाधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में मौजूद नजर आये. जिलाधिकारी सबसे पहले पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत सूची का जायजा लिया. फिर जनप्रतिनिधि व आम लोगों के बीच बैठक कर उनकी समस्या से अवगत हुए. वहीं बाढ़ राहत सूची से वंचित सैकड़ों लाभुकों ने अपने जनप्रतिनिधि के साथ जिलाधिकारी को आवेदन देकर बाढ़ राहत सूची में नाम जोड़ने व राशि उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं बैठक समाप्त होने के उपरांत बाढ़ राहत सूची से वंचित दियारे क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों ने जिलाधिकारी समेत अनुमंडलाधिकारी को घेर लिया और बाढ़ राहत सूची में नाम जोड़ने की मांग कर रहे थे. वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा सभी महिलाओं को समझा बुझाकर किसी तरह बाढ़ पीड़ित से अलग करते हुए जिलाधिकारी समेत अनुमंडलाधिकारी प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर निकले. जिलाधिकारी ने बताया कि बछवाड़ा के पांच पंचायत बाढ़ प्रभावित रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ राहत सूची को लेकर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी की बैठक की गयी है. बैठक के दौरान बाढ़ से पूर्व जुलाई-अगस्त माह में अनुश्रवण की बैठक गयी थी. उसी दौरान पांचों पंचायतों के मुखिया को सूची उपलब्ध करायी गयी थी. उसी सूची से अंचल कार्यालय के द्वारा सूचीबद्ध किया गया था. उस सूची में मृत व्यक्ति का नाम चला गया है तो इसकी जांच कर उसका नाम हटाया जायेगा और जो नाम छूट गया है, उनका नाम जोड़ा जायेगा. कुछ प्रतिनिधि समेत अन्य लोगों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसे जांचोपरांत सूची में जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान जो सूची उपलब्ध करायी गयी थी. दोबारा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जनप्रतिनिधि को उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिससे सूची की पुन: समीक्षा हो सके और छुटे हुए लाभुकों का नाम जोड़ा जा सके. उन्होने कहा कि कुछ ऐसे लाभुक हैं जिनके बैंक खाते का केवाइसी नहीं हुआ है, आधार से लिंक नहीं है. ऐसी स्थिति में राशि नहीं जा सकती है. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी पंचायत में वैसे लाभुकों का खाता को अपटूडेट करवा लें. जिससे उनके खाते के माध्यम से उन्हें राशि प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि बछवाड़ा में कुल सतरह हजार लाभुकों परिवार में 85 हजार लोग हैं. जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है. बछवाड़ा के अट्ठारह पंचायतों में से पांच पंचायतों के सभी लाभुकों का नाम सूचिबद्ध किया जा चुका है और जिनका नाम सूचीबद्ध किया गया है. उनके खाते में बाढ़ राहत राशि दिया जा रहा है. वहीं अन्य पंचायतों में फसल क्षति हुई है जिन्हें फसल क्षतिपूर्ति दिया जायेगा. मौके पर एडीएम राजेश कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राज आर्या, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सीओ प्रीतम गौतम, पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह, जेइ अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता समेत जनप्रतिनिधि व आम लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें