Matihani Flood Ganga River: मटिहानी प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सिहमा, पथला टोल, गोसाई टोल, बबुरबन्ना टोला, रामदीरी, लवहरचक, महाजी, भवानंदपुर, रामनगर, खोरमपुर, चाक, छितरौर, बलहपुर एक, बलहपुर दो, मटिहानी पंचायत एक, मटिहानी दो, महेंद्रपुर, और गोरगामा पंचायत के खड़कपुर, कासिमपुर, और मथार जैसे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है.
Matihani Flood Ganga River: फसलों को हुआ भारी नुक्सान
इस बाढ़ से कई किसानों की मक्का सहित अन्य फसलें डूब कर बर्बाद हो गई हैं, और मवेशियों के चारे की कमी भी हो गई है. बाढ़ के पानी ने खोरमपुर, चाक, छितरौर, सिहमा, और रामदीरी के कुछ घरों में प्रवेश कर लिया है, जिससे वहां के लोगों के लिए घरों में रहना और आना-जाना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा, प्राथमिक विद्यालय रविदास टोला छितरौर, प्राथमिक विद्यालय पथला टोल, और मध्य विद्यालय लवहरचक भी बाढ़ के पानी से प्रभावित होकर गिर चुके हैं.
मटिहानी अंचल अधिकारी, पृथा अखौरी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया है। उन्होंने बताया कि रामदीरी में पांच नाव, खोरमपुर में चार नाव, और बलहपुर दो में एक नाव की व्यवस्था की गई है, और जरूरत पड़ने पर और नावों की व्यवस्था की जाएगी.