राजवाड़ा गुमटी पर 66 करोड़ 39 लाख की राशि से बनेगा फ्लाइओवर

बरौनी राजवाड़ा आसपास क्षेत्र के लोग व सड़क मार्ग से बरौनी बेगूसराय जाने वाले दैनिक यात्रियों व आम राहगीरों की वर्षों पुरानी मांग राजवाड़ा गुमटी पर फ्लाइओवर निर्माण जल्द पूरा होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:22 PM

बरौनी. बरौनी राजवाड़ा आसपास क्षेत्र के लोग व सड़क मार्ग से बरौनी बेगूसराय जाने वाले दैनिक यात्रियों व आम राहगीरों की वर्षों पुरानी मांग राजवाड़ा गुमटी पर फ्लाइओवर निर्माण जल्द पूरा होने वाला है. इसके लिये रेल विभाग ने अपनी हिस्सेदारी की राशि आवंटित कर विभागीय पत्र भी जारी कर दिया है. निर्गत विभागीय पत्र के अनुसार भारत सरकार रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड दिल्ली ने इसीआर के पत्र क्रमांक इसीआर एचक्यूओसोओएनएस आरओबी 02//2023 एलसी नंबर 61 स्पेशल के उपर आरओबी निर्माण के आलोक रेल मंत्रालय के सिविल विभाग के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर इंजीनियर द्वारा आरओब निर्माण की समीक्षा उपरांत सभी बिन्दुओं पर गहन जांच और विभागीय अधिकारी के साथ समीक्षा उपरांत वर्तमान में इस आरओबी निर्माण में लगने वाली 66 करोड़ 39 लाख रुपये की राशि में रेल विभाग की हिस्सेदारी 35 करोड़ 63 लाख रूपया बिहार सरकार को 61 स्पेशल के उपर आरओबी निर्माण को रेल मंत्रालय की मंजूरी की विभागीय सहमति की सूचना दे दी गयी है. बताते चलें कि इस प्रक्रिया के बाद 61 स्पेशल राजवाड़ा गुमती पर राज्य सरकार का हिस्सा 30 करोड़ 76 लाख की राशि को मिलाकर निविदा उपरांत आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. पूर्व मध्य रेलव सोनपुर मंडल अंतर्गत आने वाला राजवाड़ा 61 स्पेशल गुमती पर गुमती 61 स्पेशल पर आरओबी के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय ने 04 जून 2024 को विभागीय पत्र जारी कर सहमति प्रदान कर दी है. बताते चलें कि गुमती पर फ्लाईओवर निर्माण नहीं हो सकने के कारण बेगूसराय बरौनी का प्रमुख सबसे व्यस्ततम मार्ग पर गुमती बंद रहने के कारण न जाने कितनी जानें गई, न जाने कितनी प्रसुताओं के बच्चे जन्म लेने से पहले मौत के मुंह में समा गए और न जाने कितने लोग बिमारी के कारण नहीं बल्कि चिकित्सक के पास समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण काल के गाल में समा गए. वहीं इस संबंध में सोनपुर मंडल सांसद रेल प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा कि 61 स्पेशल राजवाड़ा गुमती एवं 09 बी अंबे गुमती पर आरओबी निर्माण के लिये लगातार प्रयास का नतीजा है कि रेल विभाग ने अपने हिस्से की राशि देनें की स्वीकृति दे दी है बहुत जल्द बिहार सरकार पीडब्लूडी विभाग के द्वारा निविदा की प्रक्रिया उपरांत निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. 09 बी गुमती पर फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है. उन्होंने कहा बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से यह संभव हो सका है. 61 स्पेशल राजवाड़ा रेलवे गुमटी के लिए कोलबोर्ड रोड राजवाड़ा भगवती स्थान से दो सौ मीटर आगे से एप्रोच रोड के साथ पुल निर्माण शुरू होकर ठकुरीचक की ओर मृगेंद्र कोल्ड स्टोरेज के पास मिलेगा. फ्लाईओवर के निर्माण में दी गयी अनुमानित राशि के मुताबिक रेलवे के आलावे बिहार सरकार की सहभागिता के निविदा उपरांत निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. जिसमें रेलवे ने अपनी हिस्सेदारी की राशि 35 करोड़ 39 लाख बिहार पुल निर्माण निगम विभाग को समर्पित कर दी है. अब बिहार सरकार अपनी हिस्सेदारी की राशि का समायोजन कर निविदा करेगी. जिसकी विभागीय अंतिम प्रक्रिया चल रही है. इस गुमती पर आरओबी निर्माण होने से तेघड़ा, बरौनी की ओर प्रतिदिन हजारों की संख्या में कमर्शियल चार चक्का वाहन, प्राईवेट वाहन एवं मोटरसाइकिल सवार को काफी राहत के साथ समय की बचत होगी. बरौनी, राजवाड़ा सहित आसपास क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. वहीं भाजपा नेता गोपाल कुमार, पार्षद दीपक मिश्रा, पूर्व पार्षद राहुल कुमार डब्लू, माला पासवान, पूर्व मुखिया विवेक कुमार, विनय सिंह, राजेश कुमार श्रवण, सुभाष प्रसाद सिंह, पंकज राय, अभिषेक कुमार गुड्डू एवं स्थानीय व्यवसायी व ग्रामीणों ने बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं भाजपा नेता सह रेल प्रामर्शदात्री समिति सदस्य केशव शाण्डिल्य को इस कार्य की सफलता के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version