Begusaray News : पूर्व प्रखंड प्रमुख ने दी आत्मदाह की चेतावनी

पूर्व प्रखंड प्रमुख सीताराम सहनी ने जलकर वितरण में धांधली के विरोध में समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा की है. इस घोषणा से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. उसने इस आशय का आवेदन बेगूसराय सदर एसडीओ को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:39 PM

साहेबपुरकमाल. पूर्व प्रखंड प्रमुख सीताराम सहनी ने जलकर वितरण में धांधली के विरोध में समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा की है. इस घोषणा से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. बेगूसराय सदर एसडीओ को दिये आवेदन में आत्मदाह की चेतावनी देते हुए पूर्व प्रमुख ने कहा है कि प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सचिव के द्वारा जलकर वितरण प्रबंधन अधिनियम के विपरीत जलकर वितरण बंदोबस्ती कर दी गयी है. सचिव के द्वारा अपने कुछ खास सदस्यों को जलकर में ज्यादा-से-ज्यादा हिस्सेदारी दी गयी है, जिसमें मृत सदस्यों, नाबालिग सदस्यों, दोहरी प्रविष्टि के सदस्यों तथा अधिकार क्षेत्र से बाहर के कथित सदस्य भी शामिल हैं, जबकि अधिकतर वैध सदस्यों को समस्तीपुर मरगंग, परोरा, सलेमा, सादपुर नया मोईन एवं खनुआं बछड़ा नाला व रहुआ सिरैया जलकर से उनके हक और अधिकार से भी वंचित कर दिया गया है. इससे दर्जनों मछुआ परिवार भूख और बेरोजगारी का दंश झेलने पर मजबूर हैं.

ज्ञात हो कि सचिव सह कोषाध्यक्ष के द्वारा प्रताड़ित एवं जलकर से वंचित मछुआ सदस्य अपनी मांगों को लेकर 11 सितंबर, 2023 से बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर भी बैठे थे. 12 सितंबर को तत्कालीन जिलाधिकारी से सम्मानजनक वार्ता के बाद शाम छह बजे भूख हड़ताल समाप्त कर दी गयी. जिला समाहर्ता के द्वारा की गयी जांच के आलोक में तत्कालीन जिलाधिकारी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को समुचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया, लेकिन जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. पूर्व प्रमुख ने बताया कि मछुआरे को न्याय दिलाने के लिए हमने 19 दिसंबर को एक बजे दिन में समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह करने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version