12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव

Begusarai News : पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम भुजंगी उषा महाविद्यालय पहुंचा, जहां हजारों समर्थकों ने दिवंगत नेता का अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

साहेबपुरकमाल. पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम भुजंगी उषा महाविद्यालय पहुंचा, जहां हजारों समर्थकों ने दिवंगत नेता का अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.वहीं प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से पूर्व मंत्री का सम्मान देकर भावभीनी विदाई दी. पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार साहेबपुरकमाल के छर्रापट्टी राजघाट में किया गया. मुखाग्नि पूर्व मंत्री के पुत्र साहेबपुरकमाल विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने दिया. मौके पर बलिया एसडीओ रोहित कुमार,डीएसपी नेहा कुमारी, बीडीओ रवि सिन्हा, सीओ सतीश कुमार सहित अन्य प्रशानिक पदाधिकारी मौजूद थे.इसके अलावे पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन,विधायक राजवंशी महतो, सूर्यकांत पासवान, राजद के प्रदेश महासचिव प्रो अशोक कुमार यादव, खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव,बेगूसराय जिलाध्यक्ष मोहित यादव पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, देश गौरव,संजय यादव, सुबोध यादव, सुबोध उर्फ मुन्ना सिंह,अमित कुमार सिंह,अशोक कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

बलिया में जगह-जगह राजद कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि :

बलिया. साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के राजद के कद्दावर नेता सह पूर्व विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना से उनके पैतृक आवास ले जाने के क्रम में बलिया के कई जगहों पर रोककर कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उनके पार्थिव शरीर को प्रखंड क्षेत्र के पोखरिया, बड़ी बलिया, नूरजमापुर, स्टेशन रोड, पटेल चौक, बलिया बाजार, सत्तीचौड़ा, लखमिनियां में पार्टी कार्यकर्ता सहित विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं आम लोगों ने पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम दर्शन किया. पार्थिव शरीर के साथ काफिले में चल रहे राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व एमएलसी डॉ तनवीर हसन, खगड़िया के राजद नेता मनोहर यादव, कुमारेश यादव, विपीन यादव, सोहन यादव, इंद्रजीत यादव, विकास पासवान, गौरव यादव, साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर चंद्रवंशी, जदयू नेता मृत्युंजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.

अधिवक्ता सहित कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि :

डंडारी. राजद सुप्रीमो व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी मंत्रालय में रहे बिहार के पूर्व नगर विकास मंत्री दिवंगत श्रीनारायण यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को बलिया पहुंचे ही श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्टेशन रोड होते हुए दिवंगत मंत्री के पार्थिव शरीर बलिया अनुमंडल अधिवक्ता संघ भवन के सामने पहुंचते ही अधिवक्ताओं सहित आम लोगों ने भी दिवंगत नेता के शरीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बड़ी संख्या में डंडारी से भी राजद कार्यकर्ता व आम लोग भी दिवंगत पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने बलिया पहुंचे थे. हर कोई एक झलक पाने को आतूर दिखे. मालूम हो कि दिवंगत पूर्व मंत्री को बलिया एवं साहेबपुरकमाल विधानसभा से कुल मिलाकर नौ वार प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त है. बलिया अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सदानंद सिंह, महासचिव मणिशंकर यादव, अमरभूषण सिंह, संजीव कुमार, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर अधिवक्ता व्रजकिशोर मेहता, सुनिल सिन्हा,शंभू अग्रवाल, शिवनंदन सिंह, विजय कुमार चौधरी, अशोक यादव, शैलेन्द्र यादव, त्रिभुवन कुमार शर्मा, विनोद झा, शशिरंजन कुमार, कुंदन कुमार, मो. शाहिद, रामनगीना सिंह, मनोज कुमार, अशोक कुमार निराला आदि थे.

शवयात्रा में शामिल हुए राजद के प्रदेश सचिव :

छौड़ाही. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजनीति के प्रखर सितारे साहेबपुरकमाल से नौ बार के विधायक रहे श्रीनारायण यादव का पार्थिव शरीर बेगूसराय शहर पहुंचते ही पार्टी के नेता कार्यकर्ता उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुये.इस क्रम में राजद के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुशवाहा भी दिवंगत पूर्व मंत्री के शव यात्रा में शामिल हुये.प्रदेश सचिव श्री कुशवाहा ने कहा कि श्रीबाबु पार्टी के अभिभावक थे.उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव देखे थे.श्री कुशवाहा ने कहा कि उनके कार्यों और कृतित्व से आज के राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को सीख लेने की जरूरत है.

राजद नेताओं ने सूबे के लिए बड़ी क्षति बताया :

चेरियाबरियारपुर. पूर्व मंत्री सह कद्दावर राजद नेता श्री नारायण यादव के निधन की खबर क्षेत्र में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई. राजद नेता व कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न दलों के लोगों ने भी उनके निधन को जिले ही नहीं अपितु पूरे सूबे के लिए एक बड़ी क्षति बताया. शोक प्रकट करने वालों में राजद के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुशवाहा, वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय सुमन, प्रो ब्रजनंदन यादव, सावित्री देवी, प्रमोद कुशवाहा, संतोष पासवान, साहेब पासवान, रामप्रवेश महतो, मो क्याम, मो शाहबुद्दीन सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें