बलिया. बलिया में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की नींद हराम कर रखी है. पुलिस भी अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ खोजी कुत्ते की मदद लेकर शीघ्र अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है. इस बीच गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के अवध-तिरहुत पथ पर सीने में गोली मारकर फाइनेंस कर्मी की हत्या मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि शुक्रवार को घटना की जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वाड की टीम घटना स्थल पर पहुंच गहन जांच किया. पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर पूरब मृतक का मोबाइल एवं बाइक की चाबी बरामद किया. एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल के पास से मिली एक जोड़ी चप्पल, मोबाइल, बाइक की चाबी आदि का सैंपल कलेक्ट किया गया. जबकि खोजी कुत्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर एन एच 31 के रास्ते सीधा बड़ी बलिया का रुख किया, जहां मृतक के पड़ोस के एक घर में घुसकर काफी चीजों को टटोला गया. पुलिस के द्वारा मौके से ही एक को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, जहां से भी कुछ सुराग मिलने की उम्मीद बताई जा रही है. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात बलिया बाजार से घर लौट रहे नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड चार निवासी कैलाश महतो के 30 वर्षीय पुत्र नंदू महतो की अपराधियों के द्वारा सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस बीच पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि घटना से संबंधित चार लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. पुलिस घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम से घटना की जांच करायी जा रही है. जिससे अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है