Begusarai News : पीपी ज्वेलर्स लूटकांड में चार गिरफ्तार, नहीं हो सकी है जेवर की बरामदगी

Begusarai News : पटेल चौक अवस्थित पीपी ज्वेलर्स दुकान में हुई लूटकांड का एसपी मनीष ने खुलासा कर दिया है. चार अपराधि को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:02 PM

बेगूसराय. पटेल चौक अवस्थित पीपी ज्वेलर्स दुकान में हुई लूटकांड का एसपी मनीष ने खुलासा कर दिया है. चार अपराधि को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए गये थे. इस संबंध में एसपी ने बताया कि 21 अक्टूबर को पीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जहां दुकानदार द्वारा विरोध कर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करते हुए स्टॉप के सहयोग से पकड़ा गया था. इस संबंध में एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी टीम का गठन किया गया. जिसमे सदर डीएसपी-1 एवं सदर डीएसपी-2 के नेतृत्व में सूचना, सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए पूर्व से पकड़ाए अपराधी छोटू कुमार एवं शमी कपूर से पूछताछ करने पर अपनी संलिप्तता तो स्वीकार की ही साथ ही साथ अन्य चार साथियों का नाम बताया. गिरफ्तार किए गये अपराधियों में मटिहानी थाना क्षेत्र के मनियप्पा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ चंदन झा, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा पूर्वी निवासी संजय कुमार झा उर्फ सोनू, नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा निवासी आनंद भारती एवं दरभंगा जिले के मउ बीहट निवासी सौरभ कुमार झा शामिल है. इस चर्चित कांड में पुलिस चार लोगों की भले ही गिरफ्तारी कर ली है लेकिन लूट की ज्वेलरी की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, 12 कारतूस, पांच मोबाइल, एक डायरी, एक देसी कट्टा, एक पिलेट, एक चाकू, तीन मैगजीन, एक खोखा, दो मोटरसाइकिल बरामद की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version