9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से छुट्टी होने के बाद बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गये चार बच्चों की डूबने से मौत

प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत के नवटोलिया वार्ड संख्या तीन से शुक्रवार को पबड़ा ढाव घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

वीरपुर. प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत के नवटोलिया वार्ड संख्या तीन से शुक्रवार को पबड़ा ढाव घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. लगभग दो बजे विद्यालय से आने बाद बाद साइकिल पर सवार होकर उक्त बच्चे गांव स्थित पबड़ा ढाब घाट पर नहाने चले गए थे. उस समय तेज बारिश भी हो रही थी.घाट पर उन बच्चों के अलावे और कोई भी व्यक्ति नहीं था.नदी के दूसरे छोड़ पर नाव चला रहे नाविक ने बच्चों को दूर से नहाते हुए देखा. इसी बीच सभी बच्चे नदी की तेज धार की चपेट में आकर डूब गए.नाविक ने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो तेजी से नाव के साथ इस पार आया. किन्तु तब तक सभी पानी में समा चुके थे.उसने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. तब लोग वहां पहुंच शव को नदी में खोजने लगे. देर शाम तक जगदीश साह के 14 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार, बबलू साह के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं अर्जुन साह का 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार उर्फ दीपक कुमार का शव स्थानीय गोताखोर के द्वारा नदी से खोज लिया गया था. वहीं फेंकन साह के पुत्र दिलखुश कुमार का शव अंधेरा होने की वजह से नहीं मिल पाया था. शनिवार की सुबह से पुन: उक्त शव की खोज की जायेगी. मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य शिल्पी कुमारी, मुखिया दीपक कुमार, सरपंच राजाराम पासवान आदि उपस्थित थे. घटना के बाद चीख व पुकार से पूरा इलाका गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें