दो कट्टे और 34 कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर विष्णुपर आहोक गांव से दो देसी कट्टा और 34 जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी को दबोच लिया.
साहेबपुरकमाल. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर विष्णुपर आहोक गांव से दो देसी कट्टा और 34 जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी को दबोच लिया. थाना परिसर में इसकी जानकारी देते हुए बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि विष्णुपर आहोक पंचायत के लाल थान के समीप कौरव यादव के अनाज गोदाम पर हथियार के साथ कुछ अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जुटे है. आरक्षी अधीक्षक ने दिशा निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में एक टीम गठन के रविवार की रात चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गयी. जिसमें मौके से दो देसी कट्टा और विंडो लिया में भरा 24 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. हथियार बरामद होने पर गोविंदपुर नवटोलिया निवासी सुदो यादव का पुत्र कौरव यादव और मिंटू यादव के अलावे खगड़िया आवास बोर्ड निवासी राजू प्रसाद यादव का पुत्र वरुण यादव तथा पसराहा थाना क्षेत्र के वन्देहरा निवासी स्व तनुक लाल प्रसाद का पुत्र बलबीर यादव को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि कौरव यादव के पास एक देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस,मंटू यादव के पास एक देशी कट्टा और नौ गोली, वरुण यादव के पास नौ गोली और बलबीर के पास आठ जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस ने तीन मोबाइल भी जब्त कर जांच की जा रही है. डीएसपी ने पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि नए थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने के लिए किए जा रहे इस तरह की कार्रवाई सराहनीय है और आगे भी इसी तरह की उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद की जा रही है. छापेमारी दल में डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी हिमांशु कुमार, एसआइ सुषमा कुमारी, एसआइ चंदन कुमार और एएसआइ वरुण के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है