19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालान नदी में स्नान कर रहीं चार बच्चियां डूबीं, एक की मौत, तीन बचायी गयीं

तेघड़ा थाना क्षेत्र में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक साथ चार छात्राएं डूब गयीं. इसमें एक मौत हो गयी, जबकि तीन को मछुआरों ने सुरक्षित बाहर निकाला. मृत छात्रा की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिदीरचक निवासी रंजीत पासवान की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गयी है. मृतक छठी कक्षा की छात्रा थी. परिजनों ने बताया की विद्यालय से आने के बाद अपनी चार सहेलियों के साथ डेरा पर जाने की बात कह कर घर से निकली थी.

तेघड़ा (बेगूसराय). तेघड़ा थाना क्षेत्र में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक साथ चार छात्राएं डूब गयीं. इसमें एक मौत हो गयी, जबकि तीन को मछुआरों ने सुरक्षित बाहर निकाला. मृत छात्रा की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिदीरचक निवासी रंजीत पासवान की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गयी है. मृतक छठी कक्षा की छात्रा थी. परिजनों ने बताया की विद्यालय से आने के बाद अपनी चार सहेलियों के साथ डेरा पर जाने की बात कह कर घर से निकली थी. शाम लगभग तीन बजे पता चला कि खिदिरचक बलान नदी में एक बच्ची नहाने के क्रम में डूब गयी है. इधर लक्ष्मी भी घर नहीं पहुंची थी. डरे-सहमे परिजन बलान नदी घाट पर पहुंचे, तो डूबी हुई मृत बच्ची की पहचान परिजनों ने लक्ष्मी के रूप में की. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजन एवं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद तेघड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों के मुताबिक डेरा पर जाने के बहाने घर से निकली लक्ष्मी अपनी चार सहेलियों के साथ गांव के ही बलान नदी में स्नान करने चली गयी. इस दौरान सभी गहरे पानी में चले गये. इस दौरान एक सहेली ने सबों को डूबता देख बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर स्थानीय मछुआरे ने नदी में तैरकर दो बच्ची की जान बचा ली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गहरे पानी में लक्ष्मी डूब चुकी थी, लेकिन स्थानीय मछुआरों ने हार नहीं मानी और काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मी का शव बरामद कर लिया. मृत छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, तेघड़ा थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें