आग लगने से चार घर सहित सामान जल कर राख

चेरियाबरियारपुर: शुक्रवार को बिक्रमपुर पंचायत के कोरजाना गांव में बूढ़ी गंडक नदी के बांध के किनारे चार घरों में आग लग गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार इस घटना में घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. इस अगलगी की घटना में इसी गांव के बालो पासवान के पुत्र शिबू पासवान, अवधु पासवान, […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 4:30 AM

चेरियाबरियारपुर: शुक्रवार को बिक्रमपुर पंचायत के कोरजाना गांव में बूढ़ी गंडक नदी के बांध के किनारे चार घरों में आग लग गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार इस घटना में घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. इस अगलगी की घटना में इसी गांव के बालो पासवान के पुत्र शिबू पासवान, अवधु पासवान, मनोज पासवान एवं फोटो देवी के घर जले हैं. बताया जाता है जिससे घर में रखा हुआ अनाज, फर्नीचर, घर के दरवाजे, चौखट और ईंट खपड़े का मकान जलकर राख हो गया.

वहीं आग की लपटें उठता देख मौके पर जुटे ग्रामीणों ने जैसे -तैसे आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये. इस बीच सूचना पर दमकल की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची. परंतु ग्रामीणों की तत्परता से दमकल पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान लोगों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग की लपटें गांव में भी फैल सकती थी. चूंकि घर के बगल में बांसबीटा होने की वजह से आग फैलने की संभावना प्रबल हो गयी थी. वहीं दमकल कर्मियों की लेटलतीफी के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों की माने तो लॉकडाउन के समय इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version