Begusarai News : सिलिंडर फटने से लगी आग में चार घर राख, महिला झुलसी

Begusarai News : मुख्य बाजार के आशा पोखर मोहल्ला में गुरुवार की देर शाम आग लग गई.

By MANISH KUMAR | March 27, 2025 9:47 PM

बखरी. मुख्य बाजार के आशा पोखर मोहल्ला में गुरुवार की देर शाम आग लग गई. आगलगी कि इस घटना में चार घर जलकर नष्ट हो गए.वही घटना में संजय खलीफा की पत्नी खैरू निशा आग से झुलस गई.जबकि तीन गैस सिलेंडर के फटने की सूचना है.बताया जाता है कि शाम करीब सवा सात बजे खाना बनाने के दौरान पहले संजय खलीफा के घर में सिलिंडर फट जाने से आग लगी.उसके बाद देखते ही देखते चार घरों को अपने आगोश में ले लिया.

बखरी बाजार के आशा पोखर के समीप की घटना

घटना में संजय खलीफा, राजेश खलीफा आदि का घर जलकर राख हो गया.वही आग बुझाने के दरमियान में संजय खलीफा की पत्नी खैरू निशा झुलस गई.वहीं आसपास रह रहे लोगों और दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर पहुंचकर पार्षद बबन पासवान,कुंदन देवी,पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार आदि में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.इधर पार्षदों का कहना है कि दमकल के लेट से पहुंचने के कारण आग बुझाने में कठिनाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है