22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : कार्तिक पूर्णिमा मेला पर चार जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

Begusarai News : कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा 15 नवम्बर को 04 जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है.

बरौनी जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर एक-एक मिनट का होगा ठहराव बरौनी. कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा 15 नवम्बर को 04 जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा दिनांक 14 एवं 15 नवम्बर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी खंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. जिसमें गाड़ी सं. 05270/05269 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 05270 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 नवम्बर को सोनपुर से 00.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालू नगर रूकते हुये 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह गाड़ी 05269 मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 04.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05267/05268 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 05267 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल दिनांक 15 नवम्बर को सोनपुर से 00.15 बजे खुलकर परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अम्बिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हाल्ट, गोल्डिनगंज और छपरा कचहरी रूकते हुये 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 05268 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 15 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 06.38 बजे सोनपुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05285/05286 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 05285 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 15 नवम्बर को सोनपुर से 00.10 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रूकते हुये 00.50 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. वापसी में 05286 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 15 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 01.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 01.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05211/05212 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 05211 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 15 नवम्बर को सोनपुर से 02.05 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रूकते हुये 02.45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी । वापसी में यह गाड़ी 05212 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल टेªन 15 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 03.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 03.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ियों 14 नवंबर एवं 15 नवंबर को निम्न स्टेशनों पर केवल एक मिनट के लिए मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड पर पर निम्न ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया है. जिसमें गाड़ी सं. 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस एवं 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस एवं 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रूकेगी. वहीं 15 नवंबर को रूकने वाली ट्रेनें में गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 15507 दरभंगा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस एवं 15202 बगहा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस एवं 15515 सगौली-दानापुर एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर रूकेगी. वहीं सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर पर 15 नवंबर को गाड़ी सं. 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस सोनपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस एवं 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस एवं 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रूकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें