बेगूसराय में मिले कोरोना के चार नये मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 300

बेगूसराय में चार और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्तियों में से दो बेगूसराय सदर प्रखंड के एवं दो बलिया प्रखंड के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2020 7:41 AM

बेगूसराय : जिले में चार और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्तियों में से दो बेगूसराय सदर प्रखंड के एवं दो बलिया प्रखंड के हैं. उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दी. डीएम ने कहा कि सभी नये संक्रमितों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व से प्रभावित 19 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं. इनमें 10 व्यक्ति को गुरुवार की देर शाम ही डिस्चार्ज कर दिये गये .जबकि 09 व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सीय कार्रवाई पूर्ण करते हुए शुक्रवार को डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने पुनः जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनाये जाने वाले शर्तों का अवश्य अनुपालन करें. इस क्रम में मास्क का उपयोग,सामाजिक दूरी का अनुपालन के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखायी देने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना आदि शामिल है.

: बाजार में दिखने लगी है भीड़

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद अब बाजारों में चहल-पहल दिखायी देने लगी है.लोग घरों से निकल कर अपने काम में व खरीदारी में व्यस्त होने लगे हैं. इस वजह से शहर के कालीस्थान चौक,नगरपालिका चौक, मेन मार्केट, ट्रैफिक चौक आदि स्थानों पर लोगों की भीड़ दिखती है.कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.बावजूद इसके घर से बाहर निकलने वाले लोग अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग नहीं करते हैं.आवश्यकता है कि जिला प्रशासन लोगों में सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन व मास्क का उपयोग करने को लेकर कोई ठोस प्लान बनाएं.

: संक्रमित 245 व्यक्ति हुए ठीक

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति लगातार ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं. निश्चित रूप से जिले के लिए यह खुशी की खबर है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 300 हो गयी है. संक्रमित 245 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं 53 एक्टिव मामले हैं. जबकि संक्रमण से 02 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.जिले से अब तक 4,556 सैंपल (री-सैंपलिंग सहित) जांच के लिए भेजे गये हैं. जिसमें 4,101 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है वहीं 167 सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version