अगलगी की घटना में फल दुकान व फूस का घर जलकर राख, हजारों का नुकसान
थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल चौक पर शनिवार की देर रात आग लगने से तीन फल की दुकान समेत दुकान में रखा सेव, नारंगी, अंगूर,केला, नारियल व कीवी फल जलकर राख हो गया
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल चौक पर शनिवार की देर रात आग लगने से तीन फल की दुकान समेत दुकान में रखा सेव, नारंगी, अंगूर,केला, नारियल व कीवी फल जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं चल सका. वहीं मुरलीटोल गांव के गुप्ता बांध पर एक फूस के डेरे में आग लगने से डेरा समेत डेरा में बंधा बकरी व चौकी, बिछावन जलकर राख हो गया. पीड़ित फल दुकानदार समेत डेरा मालिक ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आग लगने की जानकारी दी. पीड़ित फल दुकानदार दादुपुर पंचायत के समसीपुर दियारा निवासी अनिल राय का पुत्र अजीत कुमार,विनोद राय का पुत्र मनीष कुमार व अवधी राय का पुत्र कांग्रेस राय ने बताया कि हम लोग मजदूर वर्ग के लोग हैं. मुरलीटोल चौक पर फल का दुकान चलाकर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शनिवार की शाम दुकानदारी समाप्त कर दुकान में रखा हुआ सभी फल को ढकते हुए अपने घर चले गये. रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिया गया कि दुकान में आग लगने के कारण दुकान में रखा सभी फल जलकर राख हो गया. सूचना पर जब मुरलीटोल चौक स्थित अपने फल की दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान में रखा सभी फल जलकर राख हो चुका है. वही गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गाछीटोल निवासी लौटरी साह का पुत्र धनश्याम साह ने बताया कि बांध के निकट फूस का डेरा बनाकर उसी डेरा मे बकरी समेत हम रहते हैं.शनिवार की शाम अस्वस्थ रहने के कारण घर चले गये. जब सुबह अपने डेरा पर पहुंचे तो फूस का डेरा समेत डेरा में बंधा बकरी,चौकी बिछावन समेत अन्य समान जलकर राख हो गया. बताते चलें कि आगलगी की घटना के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन समेत अग्निशामक दास्तां को दिया गया. सूचना के बाद करीब दो घंटे के बाद अग्निशामक दास्तां घटना स्थल पर पहुंचा, तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझा दिया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.चारो पीड़ित ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि आग लगने की सूचना के उपरांत राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है जांचोपरांत आगे की कार्यवाई की जाएगी. वहीं साहेबपुरकमाल संवादाता के अनुसार, फुलमलिक पंचायत के खरहट गांव में रविवार को दिन में एक मकान में अचानक आग लग गयी. जिसे गांव में अफरा-तफरी मच गया.आग की लपट देख एक तरफ लोग आग बुझाने में जुट गए तो वहीं दूसरी ओर आस पास के घरों को को लोग खाली भी करने लगे.घटना स्थल के समीप स्थित पानी टँकी की सहायता से लोगों ने आग पर काबू लिया. जिससे गांव जलने से बच गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी खरमास का समय चल रहा है और एक चिंगारी देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लेता है. जिससे भारी नुकसान होता है. इसी भय के कारण ग्रामीण तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गये. साथ ही अग्निशमन दल को भी सूचित कर दिया.जब तक अग्निशमन दल पहुंचे तबतक लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड में जटेश्वर यादव का फूस का मकान जलकर राख हो गया और मकान के अंदर रखा सामान भी राख हो गया.