Begusarai News : गणतंत्र दिवस पर आकर्षण का केंद्र होगा गांधी स्टेडियम, 23 विभागों की निकाली जायेगी झांकी
Begusarai News : गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में सुबह 09:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय झंडोत्तोलन करेंगे.
बेगूसराय. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में सुबह 09:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. गांधी स्टेडियम में मंच निर्माण, बेरिकेडिंग, साफ-सफाई, तोरण द्वार बनाया जा रहा है. वहीं गणमान्य लोगों के बैठने के लिये पंडाल लगाया जा रहा है.
डीएम और एसपी ने फाइनल रिहर्सल कार्यक्रम का जायजा लिया
गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष ने कार्यक्रम का जायजा लिया. डीएम ने परेड में शामिल होने वाले सभी पुलिस बल को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें. जिससे गणतंत्र दिवस के दिन किसी प्रकार की परेशानी न हो. फाइनल रिहल्सल के दौरान सीआइएसएफ, बीएमपी, बिहार पुलिस आदि जवान शामिल हुए. गणतंत्र दिवस के दिन विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. दोपहर गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं आम नागरिक एकादश के बीच फ्रेण्डली मैच के आयोजन किया जायेगा वहीं संध्या में दिनकर कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा.
जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का होगा प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में मनाया जायेगा. इस दौरान कुल 23 विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया भी निकाली जायेंगी. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उत्पाद विभाग, पीएचईडी, बरौनी डेयरी, कृषि विभाग, आइसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम विभाग, नागरिक सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन, जिला आपूर्ति शाखा, जिला परिवहन शाखा, आपदा प्रबंधन शाखा, जिला पंचायत शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, पशुपालन विभाग आदि के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा.सरकारी कार्यालयों में होगा झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस के दिन सभी सरकारी व निजी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जायेगा. समाहरणालय परिसर में डीएम तुषार सिंगला, एसपी कार्यालय में एसपी मनीष, विकास भवन में डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्य्क्ष सुरेंद्र पासवान, सदर अनुमंडल परिसर में सदर एसडीओ राजीव कुमार, प्रेस क्लब में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा कुमारी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है