13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि, दियारा क्षेत्र के विद्यालयों में घुसा पानी

Begusarai News : पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद जिले की नदियां उफान पर हैं. बछवाड़ा, साहेबपुरकमाल, मटिहानी, बलिया आदि प्रखंडों में गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से इन प्रखंडों के दियारा इलाके में स्थित विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुसा है.

बेगूसराय . पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद जिले की नदियां उफान पर हैं. बछवाड़ा, साहेबपुरकमाल, मटिहानी, बलिया आदि प्रखंडों में गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से इन प्रखंडों के दियारा इलाके में स्थित विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुसा है. बुधवार को सरकारी विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं हुईं, लेकिन जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैला है वहां न तो शिक्षक स्कूल पहुंच पाए और न ही विद्यार्थी. ऐसी स्थिति में डीएम ने छह प्रखंडों के 125 विद्यालय को 21 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, बाढ़ के कारण बछवाड़ा प्रखंड के 44, बलिया प्रखंड के 28, मटिहानी प्रखंड के 18, साहेबपुर कमाल प्रखंड के छह, शाम्हो के 19 और तेघड़ा प्रखंड के 10 विद्यालय आगामी 21 सितंबर तक बंद रहेंगे. ऐसी स्थिति में इन विद्यालयों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी. हालात सुधरने और स्कूल खुलने के बाद इन विद्यालयों में परीक्षा ली जाएगी.

नगर निगम के पांच वार्ड भी बाढ़ प्रभावित

:

गंगा के उफान ने बेगूसराय जिले के प्रशासनिक महकमें की नींद उड़ा रखी है.गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए नगर निगम प्रशासन भी चौंकस हो गयी है.गंगा का जलस्तर बढ़ने से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-चार, पांच, छह, 17 एवं 18 बाढ़ से प्रभावित होते रहें हैं. इन वार्डो में भी बाढ़ को लेकर खतरा मंडरा गया है. स्थानीय लोगों की नींद हराम हुई है कि न जाने कब पानी वार्डो में प्रवेश कर जाए. पसपुरा बांध के समीप रहने वाले लोग बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं. महापौर पिंकी देवी एवं नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह के द्वारा बुधवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित होने वाले वार्डों का निरीक्षण किया गया. मौके पर नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता रामकुमार उत्तम, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार, कनीय अभियंता अजीत कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि विगत दिनों से गंगा के जलस्तर में तेजी वृद्धि हो रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-पांच जो नगर निगम की सीमा पर स्थित है वहां खेतों में कुछ हद तक गंगा का पानी पहुंच गया है,वहीं पसपुरा बांध किनारे कुछ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें