सीएसपी संचालक से लूटपाट कर रहा बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर रात लगभग नौ बजे सीएसपी संचालक सह ग्रामीण किराना दुकान व्यवसायी के साथ चार की संख्या में बदमाशों छिनतई की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:55 PM
an image

बरौनी. गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर रात लगभग नौ बजे सीएसपी संचालक सह ग्रामीण किराना दुकान व्यवसायी के साथ चार की संख्या में बदमाशों छिनतई की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. उक्त घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के वार्ड 17 की है. घटना उसी वार्ड के निवासी लगभग 40 वर्षीय राजीव रंजन कुमार से साथ घटी. घटना के संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक सह व्यवसायी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात लगभग 09 बजे जब वह अपना सीएसपी काउंटर सह किराना दुकान बंद कर एक बैग जिसमें लगभग एक लाख पच्चीस हजार रूपया था के साथ घर जा रहे थे. उसी क्रम में दुकान से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर एवं घर से लगभग 50 मीटर पहले एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में सवार हथियार से लैस बदमाशों ने उन्हें हथियार के बल पर रोका और बैग छिनतई की घटना को अंजाम देने का प्रयास करने लगे. इस बीच सीएसपी संचालक और बदमाशों में झड़प भी हुई. इसके बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की, लेकिन सीएसपी संचालक डरे नहीं और डटे रहे. इसी बीच लाइट कटी होने के कारण गर्मी से परेशान इधर उधर घूम रहे मोहल्ले के लोग ग्रामीण सड़क पर उक्त घटना को देख और सीएसपी संचालक के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर इकट्ठा होने लगे, तो जिसे देख तीन बदमाश मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग निकले और एक बदमाश को पीड़ित सीएसपी संचालक एवं ग्रामीणों के सहयोग के साथ मोटरसाइकिल एवं लोडेड पिस्तौल के साथ दबोच लिया गया. घटना की सूचना गढ़हरा थानाध्यक्ष को दिया गया. गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त बदमाश को हथियार, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाना लाई और पूछताछ में जुट गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश चकिया थाना क्षेत्र के बिंद टोली सिमरिया घाट गांव निवासी अशोक कुमार महतो का पुत्र विपिन कुमार ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य तीन साथियों की पहचान बताया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सदर डीएसपी -2 भास्कर रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर सीएसपी संचालक राजीव रंजन कुमार का हाल जाना, घटना की जानकारी ली और गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य तीन फरार बदमाश चकिया थानाक्षेत्र के सिमरिया बिंदटोली निवासी बालेश्वर निषाद का पुत्र राजा कुमार, रामचंद्र महतो का पुत्र गुड्डु कुमार एवं अमरजीत निषाद का पुत्र अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरे घटना में पीड़ित सीएसपी संचालक के द्वारा दिखाया गया साहस का चर्चा पूरे क्षेत्र में सबों की जुबां पर है. हलांकि इस घटना में पीड़ित व्यवसायी की बाल बाल जान बची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version