Begusarai News : 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी गौरव गिरफ्तार

Begusarai News : नावकोठी पुलिस टीम ने जिले के टाॅप 20 लिस्ट में शामिल शातिर बदमाश को पहसारा से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:56 PM

नावकोठी. नावकोठी पुलिस टीम ने जिले के टाॅप 20 लिस्ट में शामिल शातिर बदमाश को पहसारा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पहसारा के रामकुमार सिंह उर्फ आको सिंह का पुत्र गौरव कुमार है. एसडीपीओ कुंदन कुमार नावकोठी थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गौरव कुमार पर नावकोठी थाने में हत्या, रंगदारी, बम विस्फोट, आर्म्स एक्ट, शराब के अवैध धंधे सहित आठ मामले दर्ज है. वह बभनगामा के गुड्डू सिंह हत्याकांड 102/21 में वांछित तथा 89/24 आर्म्स एक्ट तथा 110/24 उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम मामले में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपये इनाम भी घोषित था. जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर इनके नेतृत्व में प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद तथा सशस्त्र बल के जवान मिली सूचना के आधार पर पहसारा वार्ड संख्या 09 अवस्थित मकान की गुरुवार की संध्या घेराबंदी कर आत्मसमर्पण के लिए कहा गया. घर की घेराबंदी के बाद भी वह फरार होने की जुगत कर रहा था. उसे पुलिस जवान ने खदेड़ कर अपने गिरफ्त में ले लिया. 89/24 में एक डेयरी पर पहुँच कर डेयरी मालिक से हथियार से फायरिंग कर दहशत फैलाकर रंगदारी की मांग करने के क्रम में ग्रामीण ने इससे हथियार छीन लिया था, लेकिन यह भागने में कामयाब रहा था. इसका हथियार थाने में जमा है.इसने सभी कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.इसमें संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी जारी है. इसकी गिरफ्तारी से थानाक्षेत्र में अमन चैन तथा शांति व्यवस्था कायम होगी. इस गिरफ्तारी के सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version