15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश मार्च निकालकर जीडी कॉलेज के प्राचार्य का विद्यार्थी परिषद ने किया घेराव

Begusarai News : जीडी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर जीडी कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया.

बेगूसराय. जीडी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर जीडी कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया. आक्रोश मार्च का नेतृत्व जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद झा ने किया. प्रहलाद झा ने बताया कि आज से पूर्व दो दिन पहले जब हम लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया था दिया था, तब विश्वविद्यालय के तरफ से हमें एक दिन का समय मांगा गया था जो कि कल ही पूरा हो चुका है. उसके बावजूद भी पीजी सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म किसी का नहीं भरा पा रहा है. जिससे सभी छात्र-छात्राएं उग्र हैं. इसलिए हम विश्वविद्यालय को यह साफ-साफ बताना चाहते हैं कि वह छात्र-छात्राओं को परेशान करना बंद करें. अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी. आक्रोश मार्च के दौरान लिंक एक्टिव करवाया गया, उसके बाद आक्रोश मार्च को समाप्त किया गया. विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र-छात्राओं के हित के लिये काम करती है और काम करती रहेगी. कॉलेज मंत्री आलोक झा, सोशल मीडिया प्रमुख मनीष कुमार ने कहा की विश्वविद्यालय जानबूझकर छात्राओं को परेशान करना चाहती है उनके पास सभी डाटा होने के बावजूद भी वह बार-बार ऐसा नाटक करती है. नगर शाह मंत्री अमन और मंगल माधव ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन डाटा सेंटर वाले को जानबूझकर बदल नहीं रही है जिससे यह सारी समस्या आ रही है. प्रदर्शन में मौजूद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राकेश कुमार, आदित्य कुमार, राजन कुमार, उत्पल कुमार, सचिन कुमार, गुलशन कुमार, हर्ष कुमार, अंकित कुमार, मीनाक्षी, सुप्रिया, चांदनी, मुस्कान, कार्यकर्ता इस आक्रोश मार्च में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें