सर्जिकल भर्ती वार्ड में मात्र चार मरीज हैं भर्ती
कोरोना के कहर के आगे जेनरल ओपीडी मरीज भी अब 22 मार्च के बाद स्वस्थ हो गये हैं. तभी तो सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में रविवार को छोड़ अन्य दिन इलाज कराने आने वाले 500 सौ से ऊपर मरीजों की संख्या घटकर 15 से 20 हो गयी है.
बेगूसराय : कोरोना के कहर के आगे जेनरल ओपीडी मरीज भी अब 22 मार्च के बाद स्वस्थ हो गये हैं. तभी तो सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में रविवार को छोड़ अन्य दिन इलाज कराने आने वाले 500 सौ से ऊपर मरीजों की संख्या घटकर 15 से 20 हो गयी है. हमेशा मरीजों की भीड़ से भरा रहने वाला सदर अस्पताल अब कोरोना की डर से सुनसान वीरान बना रहता है.: प्रतिदिन करीब 800 मरीजों का ओपीडी में होता था रजिस्ट्रेशनकोरोना के कहर एवं लॉकडाउन से पूर्व प्रतिदिन करीब आठ सौ से ऊपर मरीज अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराते थे. जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों पंचायत से मरीजों का सदर अस्पताल आना लगा रहता था.
लेकिन कोरोना जैसी महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अब अस्पतालों में वीरानगी छायी रहती है. : भर्ती वार्ड भी अब हो गया है सुनसानओपीडी में इलाज कराने के लिए नहीं पहुंचने वाले मरीजों की वजह से अब सदर अस्पताल का भर्ती वार्ड भी सुनसान रहने लगा है. पूर्व के दिनों भर्ती मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा रहती थी, लोगों को परेशानी उत्पन्न हो जा रही थी. लेकिन अब सदर अस्पताल में सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड का बेड पूरी तरह से खाली हो गया है. करीब 20 बेड वाला सर्जिकल भर्ती वार्ड में मात्र तीन से चार मरीज भर्ती हैं.: इतने मरीजों ने कराया इमरजेंसी सेवा में इलाज-22 मार्च को 29 मरीज-23 मार्च को 144 मरीज-24 मार्च को 98 मरीज-25 मार्च को 50 मरीज-26 मार्च को 48 मरीज-27 मार्च को 44 मरीज-28 मार्च को 63 मरीज-29 मार्च को 28 मरीज-30 मार्च को 75 मरीज-31 मार्च को दोपहर 3 बजे तक 28 मरीज ने इलाज कराया