14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का बेगूसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर क्यों बन गया? मंत्री गिरिराज सिंह ने गिनायी ये वजह..

Bihar AQI: बिहार का बेगूसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा. गिरिराज सिंह ने बतायी इसकी वजह..

Begusarai AQI Report: बिहार का बेगूसराय साल 2023 में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा. स्विट्जरलैंड के संगठन ‘IQAIR’ की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आयी है. जबकि इससे एक साल पहले वर्ष 2022 की जब रैंकिंग जारी की गयी थी तो इस शहर का नाम प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं था. भारत तीसरा प्रदूषित देश बताया गया है. वहीं बेगूसराय में प्रदूषण की मार क्यों तेज हुई, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी ओर से प्रतिक्रिया दी है.

बेगूसराय में क्याें बढ़ा प्रदूषण, बोले गिरिराज..

IQAIR की रिपोर्ट के अनुसार, बेगूसराय पिछले साल दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसकी वजह भी गिनायी है. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में थर्मल पावर, फर्टीलाइजर, रिफाइनरी का जिक्र किया और कहा कि यहां कंस्ट्रक्सन का काम तेजी से चल रहा है. प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि डेवलपमेंट का काम भी प्रदूषण बढ़ने का कारण है.

बेगूसराय में प्रदूषण की मार..

बताते चलें कि जारी रिपोर्ट के अनुसार, बेगूसराय को औसतन 118.9 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर की पीएम 2.5 सांद्रता के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित महानगर बताया गया है. पिछले साल ही बेगूसराय की हवा इस तरह जहरीली पायी गयी. जबकि इसी रिपोर्ट में राजधानी दिल्ली को 2018 के बाद से चौथी बार फिर दुनिया का सबसे प्रदूषित राजधानी चिन्हित किया गया है. बात बिहार की करें तो भारत के 50 प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर बेगूसराय ओर 20वें नंबर पर पटना रहा. नोएडा, गाजियबाद से भी अधिक प्रदूषित पटना रहा है.

बारिश से प्रदूषण हो सकता है कम..

बता दें कि बिहार में मौसम का मिजाज फिर एकबार बदला है. बारिश ने कई जिलों में दस्तक दी है. अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना बिहार में बनी हुई है. बारिश से प्रदूषण कम होने की भी संभावना रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें