11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में खुलेगा NIFT, बनेगा टेक्सटाइल हब, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया रोजगार सृजन का प्लान

केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बियाडा स्थित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया.

बेगूसराय. केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह रविवार को बरौनी में बियाडा स्थित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बरौनी में टेक्सटाइल हब बनाया जाएगा और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा निफ्ट प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जाएगा और इसके लिए छह एकड़ जमीन का चयन भी कर लिया गया है.

टेक्सटाइल हब शुरू करने की तैयार हो रही योजना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरौनी में 100 एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल हब शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है. होजरी टेक्सटाइल में काफी संभावनाएं हैं और इससे अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके लिए हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग सचिव समेत सभी अधिकारी यहां साथ में पहुंचे हुए हैं.

बिहार से बने मंत्री मिलकर करेंगे राज्य का विकास

गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार बिहार के आठ एनडीए सांसद मंत्री बने हैं. सभी मिलकर बिहार का विकास करेंगे. हम लोगों का काम मील का पत्थर साबित होगा. अब सभी मंत्री अपने विभाग का रोड मैप बना कर काम की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार वस्त्र मंत्रालय से ही सृजित होता है. आने वाले समय में टेक्सटाइल्स क्षेत्र में बिहार की बड़ी भूमिका होगी. मानव संसाधन जो हमारे पास है, वह दूसरी जगह नहीं है. यहां से पलायन करने वाले लोग अब वापस बिहार लौटे यहां रोजगार का सृजन हो रहा है.

पेप्सी स्थानीय लोगों को दे रोजगार

एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि पेप्सी प्लांट में स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार देने पर पेप्सी पुनर्विचार करे तथा पेप्सी प्लांट के लिए बाहर से पानी की व्यवस्था भी करे, अन्यथा मैं स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर धरना दूंगा.

मौके पर ये रहे मौजूद

इस दौरान मौके पर वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल, विकास आयुक्त हैंडलूम वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती वीणा एम, डीसी हैंडीक्राफ्ट, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती अमृत राज, डीजी निफ्ट, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती तन्नू कश्यप, निर्देशक, उद्योग विभाग बिहार सरकार पंकज दीक्षित, निदेशक हैंडलूम, उद्योग विभाग, बिहार सरकार विवेक रंजन मैत्रे, निर्देशक निफ्ट पटना कर्नल राहुल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

Also read: देश की 88.4% संपत्ति…, लालू यादव ने WIL की रिपोर्ट पर जताई चिंता, मोदी सरकार पर बोला हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें