बरौनी.
गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत राजवाड़ा भगवती स्थान के पास अनियंत्रित पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मासूम बच्ची की पहचान नगर परिषद बीहट वार्ड 25 निवासी मुकेश साह की लगभग 10 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बच्ची अपने ननिहाल बीहट नगर परिषद का वार्ड दो नेपाली साह टोला रक्षाबंधन में ही अपनी मां के साथ आयी थी. और दो सितंबर सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे सोमवारी का बेड़्ह देनें कोल बोर्ड रोह मुख्य सड़क के बगल और भगवती स्थान के सामने मुख्य सड़क के पार पीपल के पेड़ के पास महिला परिजनों के पहुंची थी. सभी पूजा में व्यस्त थे तभी बच्ची अचानक सड़क पार कर राजवाड़ा गांव जाने वाले रास्ता के मुख्य द्वारा के पहुंची ही थी कि बरौनी की ओर से जीरोमाइल जा रहा अनियंत्रित पिकअप ने बच्ची को जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना में बच्ची सड़क के किनार गिर पड़ी अनियंत्रित पिकअप चालक ने बच्ची ऊपर वाहन चढ़ा दिया जबतक लोग घटनास्थल पर पहुंचते बच्ची की मौत हो चुकी थी. पिकअप चालक वाहन लेकर भागने लगा लेकिन राजवाड़ा गुमती 61स्पेशल क्रास करने बाद राजवाड़ा ढ़ाला के नीचे मृगेंद्र कोल्ड स्टोरेज से पहले बस पड़ाव के पास किसी शव यात्रा में जा रहे भीड़ के कारण चालक गाड़ी लेकर भागने में असफल रहा और वहीं वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया. गाड़ी का पीछा करते हुए परिजन, ग्रामीण एवं आक्रोशित भीड़ वाहन के पास पहुंचकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं वाहन में लदे सेव की पेटियों को सड़क पर फेंककर बांस बल्ला लगाकर शव के साथ बरौनी जीरोमाइल मुख्य सड़क को जाम कर चालक जो शराब के नशे में था की गिरफ्तारी एवं मुआवजे कि मांग करने लगे. घटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित भीड़ का समझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन लोग वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाकर मुआवजा देनें की मांग पर डटे थे. गढ़हरा थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार को दी. इसी बीच भीड़ बेकाबू न हो इसके फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह एवं महिला पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मीश्री पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझाने में जुटे दिखे. वहीं घटनास्थल पर बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार एवं बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजन से बात कर कहा कानूनी औपचारिकता पूरी करने बाद पांच लाख रुपये मुआवजा राशि पीड़ित परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से दिये जाने का प्रावधान है. बीडीओ के द्वार मुआवजा एवं पीड़ित परिवार को प्रशासन से पूरा सहयोग मिलने के आश्वासन के बाद लगभग साढ़े तीन घंटा बाद मुख्य सड़क पर जाम से छुटकारा मिला और परिचालन सामान्य करने की दिशा में स्थानीय प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया. वहीं बच्ची के शव को कब्जा में लेकर गढ़हरा थाना पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वाहन बीआर 09 जीसी 1379 को जब्त कर लिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इस दौरान स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने वाले बच्चे, आम राहगीर काफी परेशान दिखे और वाहन की लंबी कतारें भी लग गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है